एटा
प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेला में दिनांक 28,29,30 जनवरी 2025 को तीन दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित कर अग्रिम रणनीति तैयार की जाएगी
एटा,अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर संगठन के प्रमुख पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई उक्त बैठक में सर्वप्रथम तय किया गया कि विगत वर्ष की भांति एटा महोत्सव जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी के भव्य में पंडाल में 09 फरवरी 2025 को प्रातः 11:00 बजे से किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा उक्त सम्मेलन में संगठन के सक्रिय पदाधिकारी / कार्यकर्ताओं सहित किसान, नौजवान, मजदूर साथियों तक कार्यक्रम की सूचना पहुंचाने के उद्देश्य से प्रचार प्रसार हेतु होल्डिंग, पोस्टर, कार्ड आदि की व्यवस्था की जाएगी साथ ही अतिथियों को भी आमंत्रित करते हुए कार्यक्रम को गत वर्ष की भांति सफल बनाने का प्रयास किया जाएगा उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयों को जिम्मेदारी सौंपी गई उक्त कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक अतिशीघ्र आयोजित की जाएगी
तथा आज की बैठक में तय किया गया कि प्रयागराज स्थित कुंभ मेला 2025 में संगठन द्वारा पूर्व में दिए गए कार्यक्रम पर बुजुर्ग किसानों एवं महिलाओं ने सुझाव दिया कि शासन प्रशासन द्वारा भारी संख्या बल के रूप में लोगों के पहुंचने की संभावनाओं को देखते हुए तय किया गया कि उक्त तीन दिवसीय चिंतनशिविर में महिलाएं, बुजुर्ग भी साथ रहेंगे इसलिए इस चिंतन शिविर की तारीखों को बढ़ाते हुए 28, 29, 30 जनवरी 2025 निर्धारित कर संगठन का चिंतन शिविर आयोजित करने पर सहमति बनी उक्त कार्यक्रम में किसी बुजुर्ग या महिलाओं के साथ जाने वाले बच्चों के साथ कोई भी खराब स्थिति भीड़ के दबाव में उत्पन्न ना हो इसलिए सर्व सम्मति से तय किया गया कि उक्त चिंतन शिविर को बढ़ाते हुए जनवरी के लास्ट में आयोजित किया जाए जिससे प्रयागराज में आयोजित हो रहे कुंभ में भी प्रशासन को शुरुआत में भारी संख्या में आने वाली भीड़ की बजह से होने वाली तकलीफों से भी बचाया जा सके।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव तेज सिंह वर्मा – सुरेंद्र शास्त्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ0 अनिल कुमार सिंह – ठाकुर अनिल सोलंकी, राष्ट्रीय संरक्षक बाबूराम वर्मा, प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह – अरविंद शाक्य, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ0 राजपाल सिंह वर्मा – कृष्ण मुरारीलाल प्रधान, प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप अहीर, प्रदेश सचिव हाकिम सिंह वर्मा प्रधान – बबलू नागर – राघव यादव, मंडल प्रभारी जदुवीर सिंह, राम प्रकाश यादव, पिंकी भैया, राम नरेश सिंह, कुलदीप शाक्य, ज्ञान सिंह शाक्य, प्रवीण कुमार, हरबंस राजपूत, दिनेश पाल सिंह, रामपाल सिंह, ओंकार सिंह, अर्जुन कुमार, राजेंद्र सिंह वर्मा, सौरभ सोनू, कु0 आशीष यादव, राजू बघेल, रामनिवास लोधी, अशोक कुमार, ठा0 अखण्ड प्रताप सिंह, देवकीनंदन वर्मा, तेजपाल सिंह बघेल, शकुंतला देवी, सुनीता देवी सविता, लाडो देवी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।