योजनाओं, विकास कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा कर दिए निर्देश

लखीमपुर खीरी प्रभारी मंत्री ने ली जिला योजना समिति की बैठक, योजनाओं, विकास कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा कर दिए निर्देश

लखीमपुर खीरी 09 जनवरी। गुरुवार को अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग, उप्र और जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल जनपद खीरी पहुंचे, उनके जनपद आगमन पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, सीडीओ अभिषेक कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया
इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने जिला योजना समिति की बैठक में विभागों को शासन से दिए गए बजट, खर्च आदि को लेकर जिला योजना की मूल्यांकन समीक्षा की। बैठक में मुख्य रूप से सांसद उत्कर्ष वर्मा मधुर, आनंद भदौरिया, विधायक धौरहरा विनोद शंकर अवस्थी, जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, अध्यक्ष जिपं प्रति. नरेंद्र सिंह, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, सीडीओ अभिषेक कुमार, डीएफओ संजय बिस्वाल, एडीएम संजय कुमार सिंह, एएसपी पवन गौतम सहित जिला योजना समिति के सदस्यगण, अधिकारीगण मौजूद रहे
बैठक की शुरुआत में सीडीओ अभिषेक कुमार ने जिले में नवाचार के रूप में डीएम की पहल पर सर्किट फेस्ट की अवधारणा को साकार कर लखीमपुर महोत्सव का आयोजन, 1100 कन्याओं का शक्ति वंदन, जल जीवन मिशन के तहत 168 महिलाओं को पंप ऑपरेटर, प्लंबर और फिटर के रूप में प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने की पहल, मिशन मैदान के तहत 1000 स्कूलों में खेल मैदान की स्थापना जैसे उल्लेखनीय कार्यों को रेखांकित किया
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की लोक कल्याणकारी, लाभार्थीपरक, रोजगारोन्मुख योजनाओं तथा अवस्थापना एवं विकास परियोजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराए। जनता से जुड़े कृषि, पशुपालन एवं सभी विभाग ब्लॉक स्तर पर समेकित गोष्ठी आयोजित कर जनमानस को योजनाओं की जानकारी दें। जिसमें ग्राम प्रधान, आमजन की प्रतिभाग भी सुनिश्चित करें। जल निगम के अफसर पाइपलाइन डालने के बाद क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत में गुणवत्ता सुनिश्चित कराए। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का क्लीयरेंस भी अवश्य लें। मुझे खुशी है कि जिले में मुख्यमंत्री जी और शासन की मंशानुरूप पात्रों को योजनाओं का लाभ देकर समृद्ध बनाया जा रहा। सभी अधिकारी इसे और अच्छे से क्रियान्वित कराए। सभी विभागीय अधिकारी टीम भावना से काम करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे
योजनाओं की समीक्षा के दौरान डीसी मनरेगा ने बताया कि 65.23 लाख मानव दिवस लक्ष्य के सापेक्ष 60.90 लाख मानव दिवस की पूर्ति करते हुए 93.36 प्रतिशत की उपलब्धि है। 345 अमृतसरोवर, 08 स्टेडियम 33 खेल मैदान पूरे कर लिए गए हैं। 1153 बाउंड्रीविहीन विद्यालयों में से 732 को पूर्ण किया गया है। पीडी एसएन चौरसिया ने बताया कि पीएम और सीएम आवास योजना में लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत स्वीकृति मिलने के साथ-साथ निर्माण कार्य शीघ्रता से कराया जा रहा है। डीएम के निर्देश पर महिला कल्याण विभाग की वेबसाइट से निराश्रित महिलाओं की सूची लेकर सत्यपानोपरांत सभी पात्र महिलाओं को आवास योजना से लाभान्वित किया गया। बीएसए ने ऑपरेशन कायाकल्प, कस्तूरबा विद्यालय की ऊंचीकरण की प्रगति बताई। सीडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि गतवर्ष निपुण में जिले की रैंकिंग 72 थी, जिले पर आयोजित उन्मुखीकरण कार्यशाला एवं अन्य प्रयासों से इस वर्ष 24वे स्थान पर आ गई। आगामी वर्ष में टॉप फाइव में आने को युद्ध स्तर पर जारी है
डीडी कृषि अरविंद मोहन मिश्र ने जिले के 05 लाख 53 हजार 347 किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 221.41 करोड़ की धनराशि अंतरित की जा चुकी है। नेशनल मिशन ऑन ऑयल सीड के तहत 4161 कृषकों को 50% अनुदान पर बीज एवं कृषि यंत्र प्रदान किया गया। कृषि यंत्रीकरण में 178 कृषकों को लाभान्वित किया गया। सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम, टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति बताई। उन्होंने बताया कि 10.6 लाख गोल्डन कार्ड बन चुके हैं। जिले की 81 फ़ीसदी परिवारों में कम से कम एक गोल्डन कार्ड भी बनाया चुका है
एआर कोऑपरेटिव ने बताया कि जिले में 132 बी पैक्स संचालित है। 24 नए बीपैक्स बनने हैं, जिनमें से 10 नए बी पैक्स बन चुके हैं, जो प्रदेश में प्रथम है। विश्व अन्न भंडारण योजना के तहत 1000 एमटी के पांच बी पैक्स के चयन किए गए है। जल्द ही आठ बी पैक्स जन औषधि केंद्र संचालित करेंगे, जिनके जरिए जेनेरिक, ऑनलाइन ओपीडी, पैथोलॉजी, ओरल स्क्रीनिंग आदि की सुविधा दी जाएगी। 116 बी पैक्स द्वारा जन सुविधा केंद्र संचालित हैं। प्रभारी मंत्री ने विभिन्न विभागों के अफसर से उनके विभाग में क्रियान्वित सरकारी योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली एवं जरूरी दिशा निर्देश दिए।

बैठक में सांसद उत्कर्ष वर्मा, आनंद भदौरिया एवं समिति के अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि जो भी जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सुझाव प्राप्त हुए हैं उन पर अमल किया जाए। बैठक के अंत में सीडीओ अभिषेक कुमार ने प्रभारी मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों एवं समिति के सदस्यों के प्रति आभार ज्ञापित किया।
प्रभारी मंत्री ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं, बोले, नए वर्ष में नए जोश से काम करें अफसर
प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बैठक में मौजूद अफसर एवं जनप्रतिनिधियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। नए जोश के साथ काम करके सभी योजनाओं का टारगेट को पूरा करें। पूरा प्रयास करते हुए सुनिश्चित कराए कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों का लाभ सीधे जनता तक पहुंचे
महाकुंभ के लिए विशेष बसों का कराए प्रबंध : प्रभारी मंत्री
प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए परिवहन सुविधा को व्यवस्थित और बेहतर बनाया जाए। जनपद वासियों के लिए कुंभ जाने हेतु बसों की पर्याप्त व्यवस्था हो, इसकी जिला प्रशासन परिवहन महकमे के साथ स्वयं समीक्षा करें।
प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने योजनाओं की सौगातें, खिले चेहरे
प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने जिला योजना समिति की बैठक से पूर्व मौजूद जनप्रतिनिधियों, अफसरों संग पीएम वय वंदन योजना के 70 वर्ष से अधिक उम्र के 10 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए। एनआरएलएम के तहत जिले के स्वयं सहायता समूहो को 05 करोड़ 06 लाख 40 हजार का आरएफ और सीआईएफ का डेमो, चार करोड़ 05 लाख का सीसीएल (कैश क्रेडिट लिमिट) का डेमो चेक प्रदान किया। ब्लाक नकहा के पांच लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना की स्वीकृत पत्र प्रदान किया। दो बीसी सखी को लेनदेन हेतु डिवाइस प्रदान की। कृषि विभाग के पांच लाभार्थियों को फार्म मशीनरी बैंक और कृषि उपकरण प्रदान किए।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks