मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने संभल में हुए 46 साल पहले दन्गे की फाइल रिओपन करने का दिया आदेश
उत्तर प्रदेश का संभल इन दिनों सुर्ख़ियों में बना हुआ है। इसी कड़ी में अब CM योगी ने संभल में 46 साल पहले हुए दंगे की फाइल फिर से खोलने और निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं। CM योगी का मानना है कि जांच सही तरीक़े से नहीं की गई थी। इस दंगे में 184 लोगों की नृशंस हत्या की गई थी। लिहाजा यही कारण है कि 46 साल पहले संभल में हुए दंगे की फाइल फिर से खुलने जा रही है।
विधानसभा में CM योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद ये फ़ैसला हुआ है। संभल में 29 मार्च 1978 को दंगा हुआ था और यह दंगा कई दिनों तक चला था। 2 महीने तक शहर में कर्फ़्यू लगा रहा, 184 लोगों की जान इस दंगे में चली गई थी। इस दंगे में 169 मुकदमें दर्ज हुए थे। मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय सिंह ने कल संभल के डीएम राजेन्द्र पेनसिया से दंगे से जुड़े सभी रिकार्ड अपने पास मंगाए है।