एटा,जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शालिनी रंजन ने बताया है कि सचिव/ कार्यपालक अधिकारी, उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति, मियां मेमोरियल हज हाउस, सरोजनी नगर, लखनऊ के द्वारा सकुर्लर-23 द्वारा अवगत कराया गया है कि हज-2025 के प्रशिक्षकों के चयन हेतु ऑनलाइन आवेदकों को सामग्री उपलब्ध करायी गयी है जिस पर आधारित प्रश्न कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (सी०बी०टी०) में आएंगे।
उन्होंने सभी आवेदकों सूचित किया है कि हज कमेटी आफ इन्डिया की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर सर्कुलर-23 में उपलब्ध कम्प्यूटर आधारित परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम, प्रशिक्षण मैनुअल, हज गाइड सामग्री का ठीक प्रकार अध्ययन कर लें। कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (सी०बी०टी०) की तिथि व समय अलग से सूचित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि हज कमेटी आफ इन्डिया के सर्कुलर-24 के माध्यम से अवगत कराया गया है कि हज यात्रियों की सुविधार्थ सऊदी अरब में राज्य हज इंस्पेक्टर जो पूर्व वर्षों में खादिमुल हुज्जाज के नाम से जाने जाते थे, के ऑनलाइन आवेदन हेतु अन्तिम तिथि 04 जनवरी 2025 से बढ़ाकर 10 जनवरी 2025 कर दी गयी है। इच्छुक आवेदक समयन्तर्गत अपने आवेदन वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर कर सकते है।