जिला मुख्यालय पर मासिक किसान पंचायत होगी

कल दिनांक 10 जनवरी 2025 को प्रातः 10:00 बजे से जिला मुख्यालय पर मासिक किसान पंचायत होगी

एटा,कल दिनांक 10 जनवरी 2025 को प्रातः 10:00 बजे से एटा कचहरी स्थित धरना स्थल सहित सभी जिला मुख्यालयों पर संगठन के प्रमुख पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की जाएगी उक्त बैठक में संगठन का प्रयागराज स्थित कुंभ मेला में प्रस्तावित तीन दिवसीय चिंतन शिविर को आयोजित करने तथा एटा जिला मुख्यालय पर प्रांतीय किसान सम्मेलन / किसान महापंचायत आयोजित करने के लिए व्यापक रणनीति तैयार की जाएगी साथ ही प्रांतीय किसान सम्मेलन / किसान महापंचायत को सफल बनाने हेतु प्रचार प्रसार सामग्री बनवाई जाएगी उक्त प्रचार समाग्री में पिछले वर्ष की भांति संगठन के प्रमुख पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं की निशुल्क फोटो भी प्रकाशित किए जाएंगे जिन साथियों के फोटो निशुल्क प्रकाशित किए जाएंगे उनके फोटो भी कल की बैठक में एकत्रित किए जाएंगे संगठन के सभी राष्ट्रीय, प्रांतीय, मंडल, जनपद, तहसील, ब्लाक, ग्राम पंचायत स्तर के प्रमुख पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि कल समय से बैठक में पहुंचकर अपने बहुमूल्य सुझाव संगठन एवं समाजहित में प्रदान करें साथ ही अग्रिम रणनीति बनाने में अहम भूमिका निभाएं इस संदेश को ही संगठन की तरफ से व्यक्तिगत बुलावा मानकर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाए साथ ही एटा कचहरी स्थित धरना स्थल सहित सभी जिला मुख्यालयों पर होने वाली मासिक किसान पंचायत को सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता सफल बनाने का प्रयास करें।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks