एटा–”ऑपरेशन मुस्कान” के तहत, थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा घर से नाराज होकर कहीं चले जाने वाले 16 वर्षीय किशोर को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को किया सुपुर्द।
घटनाक्रमनुसार- दिनांक 07.01.25 को थाना कोतवाली नगर पर सूचना प्राप्त हुई कि एक 16 वर्षीय किशोर अपने घर से नाराज होकर कहीं चला गया है। इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये किशोर को तलाश करने के लिए टीम गठित कर, आज दिनांक 08.01.25 को किशोर को सकुशल बरामद किया गया। किशोर को परिजनों के सुपुर्द कर उनके चेहरे पर लौटाई “मुस्कान”। कोतवाली नगर पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित कार्यवाही की परिजनों सहित आमजन द्वारा भूरि–भूरि प्रशंसा की गई।
बरामद करने वाली पुलिस टीम
- प्र0नि0 श्री राजेश चौहान
- व0उ0नि0 श्री संजीव कुमार मौर्य
- का0 धर्म सिंह