एटा– महिला बीट प्रणाली को सुदृढ़ करने के उद्वेश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक एटा सहित, जनपद की समस्त महिला बीट कर्मियों (मुख्य आरक्षी/आरक्षी) के साथ गोष्ठी कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
आज दिनांक 08.01.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजकुमार सिंह सहित पुलिस लाइन स्थित मीटिंग हाल में जनपद की समस्त महिला बीट कर्मियों की गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें उनके द्वारा महिला बीट प्रणाली को सुदृढ़ करने के उद्वेश्य से महिला बीट कर्मियों से संवाद स्थापित कर उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि महिला बीट प्रणाली के सुदृढ़ होने से समाज में महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों में भारी कमी लाई जा सकती है।