एटा, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के माध्यम से आज दिनांक 08 जनवरी 2025 को जिला कारागार, एटा का बोर्ड ऑफ विजिटर्स तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया।
माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / जनपद न्यायाधीश, एटा दिनेश चन्द एवं बोर्ड ऑफ विजिटर्स के सदस्यों के द्वारा जिला कारागार का संयुक्त निरीक्षण करते हुए संधारित विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन किया गया। विचाराधीन बन्दी (प्रवेश मुक्ति रजिस्टर) एवं सिद्धदोष बन्दी (प्रवेश मुक्ति रजिस्टर) में दिनांक 13.11.2024 के बाद किसी भी बन्दी के नाम के सामने जाति का उल्लेख नहीं पाया गया। निरीक्षण के दौरान बन्दियों के मध्य जाति आधारित या इसीप्रकार का अन्य कोई भेद-भाव नहीं पाया गया।
इस प्रकार बोर्ड ऑफ विजिटर्स तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के संयुक्त निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जिला कारागार, एटा द्वारा सुकन्या शान्था बनाम् भारत संघ में मा० उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा पारित दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है।
इस अवसर पर बोर्ड ऑफ विजिटर्स के सदस्यगण जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह, कमालुद्दीन, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अनिल कुमार-XI, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, डॉ० उमेश कुमार त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं राजेश कुमार वर्मा, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग एवं जिला कारागार, एटा प्रशासन उपस्थित रहे।