बरेली क्लब मैदान में 9 से 11 जनवरी तक बसेगा मिनी उत्तराखण्ड 

सीएम पुष्कर सिंह धामी और मंत्री अजय टम्टा करेंगे उत्तरायणी मेले का उद्घाटन
बरेली :: 29वाँ उत्तरायणी मेला आगामी 09, 10, 11 जनवरी 2025 को बरेली क्लब मैदान में लगाने जा रहे है, यह उत्तरायणी मेला उत्तर भारत का मशहूर मेला है, जो तीन दिन सुबह दस बजे से बजे से रात्रि आठ बजे तक निःशुल्क प्रवेश के साथ चलता है।यह उत्तरायणी मेला राजकीय श्रेणी में आ चुका है।इस बार के उत्तरायणी मेले में चार चांद लगाने में हमारे मेला प्रायोजक नन्दी विल्डटेक, व मेला सह-प्रायोजक इफ्को, नैनीताल बैंक, जी०एन०आई०ओ०टी०, अजन्ता, सी०यू०जी०एल० एच०पी०, ए०टी०सी०, केनरा बैंक, रोजवुड, डाक्टर कुलदीप गंगवार, खुशलोक हॉस्पिटल, डा० दीप पन्त, दर्पिन हॉस्पिटल, एल०आई०सी० एवं उत्तरांचली कृषक ने भी अपनी-अपनी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं।

29वें उत्तरायणी मेले को दिव्य, भव्य व शानदार बनाने के लिए अध्यक्ष अमित पन्त, महामंत्री मनोज पाण्डे, कोषाध्यक्ष कमलेश बिष्ट के नेतृत्व में पिछले 2-3 माह से तैयारियां चल रही हैं, जिसका साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश पाण्डे, वरिष्ठ सचिव विनोद जोशी, उपाध्यक्ष मुकुल भट्ट, मीडिया प्रभारी रमेश चन्द्र शर्मा, स्मारिका प्रभारी चन्दन नेगी, प्रकाश पाठक, साँस्कृतिक प्रभारी पूरन दानू, जगदीश आर्या, मुख्य सलाहकार मोहन पाठक, मेला प्रभारी भूपाल सिंह बिष्ट, रामेश्वर पाण्डेय, गोपाल मेहरा, पुष्कर राना, संगठन मंत्री चंदन तिवारी, तारादत्त जोशी, जगदीश सती, अजय बिष्ट व सुरक्षा प्रभारी एन०डी० पाण्डेय आदि दे रहे हैं। इस बार के 29वें उत्तरायणी मेले का उ‌द्घाटन उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। मेले के दूसरे दिन 10 जनवरी को भारत सरकार के माननीय मंत्री सड़क एवं परिवहन अजय टम्टा उत्तरायणी मेले का उद्घाटन करेंगे। 9 जनवरी को उत्तरायणी मेले की रंग-यात्रा अम्बेडकर पार्क कोतवाली से सुवह 10 बजे विभिन्न रंग-रूपों से सजी देव भूमि उत्तराखण्ड की झाकियाँ दिखाते हुए महापौर उमेश गौतम हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। इस बार रंग-यात्रा का विशेष आकर्षण रंशौका समाज का आकर्षक नृत्य एवं उत्तराखण्ड का प्रसिद्ध छोलिया नृत्य उत्तराखण्ड साँस्कृतिक विभाग से भेजी गई टीमें स्कूलों के छोटे-छोटे बच्चे अनेकता में एकता दिखाते हुए एवं अपनी उत्तराखण्ड की सँस्कृति की प्रस्तुति देते हुए शहर के बीचो बीच होते हुए अपने अन्तिम पड़ाव बरेली क्लब मैदान पर पहुंचेगी। स्मारिका का विमोचन संयुक्त आयकर आयुक्त धीरज सिंह बघेल के कर कमलों द्वारा सायं 4.00 बजे किया जाएगा। नाथ नगरी बरेली कल 08 जनवरी 2025 से ही मिनी उत्तराखण्ड में तब्दील हो जायेगी। बरेली क्लब मैदान में जब बिखरेगी पहाड़ की छठा, उत्तराखण्ड की शान वाद्य यन्त्र, ढोल नगाड़े, मसक बीन, रणसिंगा, हुड़का एवं छोलिया नृत्य उत्तराखण्ड के लोकगीतों से सरावोर नाथ नगरी बरेली के समस्त जनमानस को अपनी ओर आकर्षित और आनन्दित करेंगे। सभी स्टालधारकों का आगमन भी 08 जनवरी 2025 तक हो जाएगा। मेला समिति सभी मेहमानों का रहने-खाने की व्यवस्था भी निःशुल्क करती है, यही इस मेले को खास बनाती है। मित्रों इस बार मेरे का मुख्य आकर्षण दूर-दराज हिमालय क्षेत्र से आये हिमालय क्षेत्र की जड़ी बूटियों से निर्मित दबाईयाँ, फूलों से निर्मित स्क्वैश, जूस, जैम, जैली, केदारनाथ धाम की गायों का शुद्ध घी, आर्गेनिक हल्दी, जैविक चाय, गहत की दाल, अचारों में प्रसिद्ध बाँस का अचार, कौसानी हिमांचल के गर्म ऊनी बस्त्र, अल्मोड़ा की बाल मिठाई, उत्तम गुणवत्ता का फूड प्लाजा, बच्चों का विशेष ध्यान रखते हुए आकर्षक झूले, सैल्फी प्वाइंट और स्वास्थ्य का भी ध्यान रखते हुए नामचीन अस्पतालों के स्टाल लगेंगे। सॉस्कृतिक प्रभारी पूरन दानू ने बताया कि इस बार युवा उभरते हुए गायक गायिकाओं को मंच प्रदान करना ही उनका एकमात्र उद्देश्य है। इस बार गायक कलाकारों में दर्शन फर्वाण, ओ नन्दा सुनन्दा वाले, राकेश खनवाल, क्रीम पाऊडर वाले, हेमा ध्यानी, जय माता दुर्गा भवानी वाली, दीपा नागरकोटी, मेघना चन्द्रा, जितेन्द्र तोमक्याल, प्रकाश काहला, पंकज पाण्डेय, सुरेन्द्र सुरीला आदि भी मंच से अपनी जादुई आवाज से सबको आनन्दित करेंगे। यह उत्तरायणी मेला अब केवल उत्तराखण्ड वासियों का ही नहीं बल्कि नाथ नगरी बरेली के समस्त जनमानस, महानगर से सटे बदायूँ, पीलीभीत, रामपुर, शाहजहाँपुर आदि जिलों के दर्शकों को भी अपनी ओर आकर्षित करता है। माननीय महामंत्री मनोज पाण्डेय जी ने बताया कि अब तक लगभग सारी तैयारियों पूर्ण हो चुकी हैं। महामंत्री ने बताया कि जिसे जो भी जिम्मेदारी दी गई हैं उन्होंने अपना दायित्व वखूबी निभाया है। इस बार हमारे साथ सारे युवा कार्यकर्ता जुड़े हैं, मेले का मुख्य लक्ष्य अपनी साँस्कृतिक धरोहर को बचाना बच्चों और युवाओं को अपनी सँस्कृति को दिखाना और विस्तृत जानकारियां देना रहता है। उत्तरायणी जनकल्याण समिति उत्तरायणी मेले के अलावा रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, उत्तराखण्ड के छात्र छात्राओं के लिये प्रतिभा सम्मान समारोह, गरीब वंचित मरीजों की आर्थिक मदद, दुर्घटनाग्रस्त परिवारों को आर्थिक मदद समय-समय पर करती रहती है। इसके लिये उत्तरायणी जन कल्याण समिति के पदाधिकारी कार्यकर्ता पूरे वर्ष लगे रहते हैं। अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष ने 29वें उत्तरायणी मेले को सफल बनाने के लिये विशेष सहयोग के लिए सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, कैलाश,सती, मनोज काण्डपाल, कुँवर सिंह बिष्ट, पूरन मेहरा, प्रकाश जोशी, ललित बिष्ट, अम्बादत्त मठपाल, दिनेश रौथाना, गौरव पाण्डेय, दिनेश पंत, प्रभात गैरौला, नारायण सिंह दुग्ताल, जीत सिंह बोहरा, कैप्टन गंगा सिंह, कैप्टन शेर सिंह, सुरेश भदौला, आनन्द सिंह भण्डारी, भुवन पाण्डेय, नवीन उप्रेती, भरत जोशी, रामू चन्द्र, कैलाश उपाध्याय, सुमन देव कुकरेती आदि उपस्थित रहे ।।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks