हरिओम पांडेय अध्यक्ष एवं दीपेश भदौरिया कोषाध्यक्ष निर्वाचित।।
बोले बाह में मुंसिफ कोर्ट की स्थापना और वकीलों की तरक्की के होंगे प्रयास।।
बाह (आगरा) बार एसोसिएशन बाह के चुनाव में हरिओम पांडेय अध्यक्ष एवं दीपेश भदौरिया कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। निर्वाचन अधिकारी राजेश यादव, पंकज कुशवाह, विमल वर्मा ने बताया कि 87 में से 86 मत पड़े। जिनमें से अध्यक्ष पद के लिए हरिओम पांडेय को 46 तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी आनंद प्रकाश पचौरी को 40 मत मिले। 6 मतों से जीत के साथ अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। जबकि कोषाध्यक्ष पद पर दीपेश भदौरिया को 71 तथा चंद्रकेतु श्रीवास्तव को 14 मत मिले। एक मत निरस्त हो गया। कोषाध्यक्ष पद पर दीपेश भदौरिया निर्वाचित हुए। निर्वाचन के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हरिओम पांडेय ने कहा कि बाह में मुंसिफ कोर्ट की स्थापना के प्रयास किए जाएंगे। जिससे क्षेत्रीय लोगों को घर के नजदीक न्याय मिल सके। वकीलों की बेहतरी और तरक्की के लिए भी प्रयास होंगे। अध्यक्ष पद पर हरिओम पांडेय और कोषाध्यक्ष पद पर दीपेश भदौरिया के निर्वाचन पर निवर्तमान अध्यक्ष जमीर हुसैन, महेश चन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र बाबू दुबे, ध्रुव पाराशर, मुदस्सिर हुसैन, वसीम पठान, सुशील भदौरिया, सतीश चन्द शर्मा, अनिल प्रकाश शर्मा, अश्वनी शर्मा आदि ने खुशी का इजहार किया है।