स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया बंगाली क्लीनिक सील
====================एटा ! मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. उमेश कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में आज मगंलवार को मुख्यमंत्री पोर्टल पर हुई एक शिकायत के सन्दर्भ में डिप्टी सीएमओ डा. सर्वेश कुमार एवं डीएमओ लोकमन सिहं द्वारा संयुक्त रूप से सकीट नगर पंचायत क्षेत्र के मुहल्ला कोंची डेरा में अवैध रूप से संचालित एक बंगाली क्लीनिक को सील कर नोटिस दिया गया है ! आज हुई इस कार्यवाही से सकीट क्षेत्र के झोलाछाप चिकित्सकों में हडकंप की स्थिति बनी रही ! कुछ लोग तो शटर डालकर रफू चक्कर हो गऐ !