कासगंज,थाना सहावर पुलिस द्वारा आईटी एक्ट के अभियोग में 01 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अँकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश कुमार भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के क्रम में थाना सहावर पर दिनाँक 06-01-2025 को पंजीकृत मु0अ0सं0 10/2025 धारा 352/351(2)/353(2) बीएनएस व 3(1)ध एससी/एसटी एक्ट व 67 आईटी एक्ट बनाम गंगा सिंह पुत्र नेम सिंह निवासी ग्राम लोचन थाना सहावर जनपद कासगंज द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी कर वायरल की गई थी, को क्षेत्राधिकारी सहावर सुश्री शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में थाना सहावर पुलिस द्वारा दिनाँक 07-01-2025 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, गिरफ्तार अभियुक्त गंगा सिंह के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पताः-
गंगासिंह पुत्र नेमसिंह निवासी ग्राम लोचन थाना सहावर जनपद कासगंज ।
पुलिस टीम –
श्री प्रवेश राणा, प्रभारी निरीक्षण थाना सहावर जनपद कासगंज मय टीम ।