आदर्श नगर पंचायत जैथरा में काले कारनामे
आदर्श नगर पंचायत कहीं जाने वाली जैथरा नगर पंचायत में
सड़क किनारे पड़ा हुआ कूड़ा
धूं – धूं कर जल रहा है , जिससे निकालने वाला जहरीला धुआं पर्यावरण के साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य विशेषकर श्वसन प्रणाली को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है।
लेकिन इस धुएं की गंध ना तो नगर पंचायत के अध्यक्ष और न ही नगर पंचायत के ई.ओ. के पास पहुंच रही है , उनकी आँखे से तो संपूर्ण उत्तर प्रदेश में सबसे आदर्श और ईमानदार नगर पंचायत जैथरा ही है , जहां कोई भी गलत काम होना संभव नहीं है ,
भले ही गौ रक्षा एवं संवर्धनों के क्रम में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के विपरीत नगर पंचायत जैथरा की गौशाला में गोवंशों की मृत्यु हो जाए
या
नगर पंचायत का ट्रैक्टर सड़क किनारे कूड़ा डालता हुआ मिल जाए
अथवा
सड़क किनारे पड़े हुए कूड़े से जहरीला धुआं निकल रहा हो
बड़ा सवाल – नगर पंचायत में हो रहे इन काले कारनामों को कौन रोकेगा ?