बरेली :: एसएसपी अनुराग आर्य के कार्यकाल में तैनात सैटेलाइट तिराहे पर मौजूद अपनी जिम्मेदारी से ड्यूटी कर रहे हेड कांस्टेबल संतरपाल द्वारा सेना के जवान दीपक सिंह का बैग ऑटो में छूट जाने पर करीब 2 किमी तक मोटर साइकिल से टैंपो के पीछे जाकर बैग बरामद कर किया जवान के सुपुर्द , जवान ने कहा कि आज भी पुलिस विभाग में सच्चे ईमानदार और अपनी ड्यूटी के प्रति इंसानियत जिंदा है सलाम है ऐसे जवानों को ।।