राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन हरिद्वार ने जगजीतपुर के साप्ताहिक हाट को बंद कराया
— जनहित में निर्णय।
हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिला में ग्राम जगजीतपुर के आम नागरिकों के लिए परेशानियों का पर्याय बन चुके ग्राम जगजीतपुर के साप्ताहिक हाट को राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रयास के बाद नगर निगम हरिद्वार ने बन्द करा दिया है।
उपरोक्त के संदर्भ में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के हरिद्वार कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार जगजीतपुर में प्रत्येक शनिवार को लगने वाला साप्ताहिक हाट आम नागरिकों के लिए परेशानियों का बन चुका था जिससे सभी राहगीरों को राह चलना भी मुश्किल हो गया था। इसकी जानकारी होने राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के सुरेश कुमार, मुकेश कुमार आदि के लिखित शिकायत पर सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम हरिद्वार ने आदेश जारी करके उपरोक्त साप्ताहिक हाट को बंद करके अन्यत्र स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है।