एटा…
अनूप द्विवेदी “स्पोर्ट्स वारियर आफ़ द ईयर 2024” हेतु नामांकित
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय एटा के प्रधान सहायक एवं उत्तर प्रदेश सिविल सर्विसेज फुटबाल टीम के कोच अनूप द्विवेदी को कारपोरेट मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से दिये जाने वाले स्पोर्ट्स वारियर अवार्ड आफ द ईयर 2024 हेतु नामांकित किया गया है।
श्री द्विवेदी जिला फुटबाल संघ एटा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं तथा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं एवं सामाजिक कार्यों के आयोजनों में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रहे हैं ।
इसके साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज एटा के मैदान पर विगत नौ वर्षों से आयोजित हो रहे एटा पुस्तक महोत्सव के संयोजक हैं ,
यह जानकारी रघुराज पीपल मैन फाउण्डेशन के अध्यक्ष डा० रघुराज प्रताप सिंह द्वारा दी गयी है।