एटा…
कारगिल में ड्यूटी पर तैनात आर्मी का जवान हुआ शहीद
कारगिल के कुमाथान पर ड्यूटी पर तैनात था जवान अमन यादव
तिरंगे में लिपट कर देर शाम गांव में पहुंचा सेना के जवान का पार्थिव शरीर
जवान के पार्थिब शरीर के गांव में पहुंचते ही अंतिम विदाई देने को उमड़े आसपास के लोग
पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार करने से पूर्व साथ आये सेना के अधिकारी व जवानों ने दी जवान को सलामी
2017 में सेना में भर्ती हुआ था सकतपुर रेवाड़ी निवासी जवान अमन यादव
अधिकारीयों के अनुसार जवान की तीन जनवरी की सुबह हुई थी गोली लगने से मौत
सकीट थाना क्षेत्र के गांव सकतपुर रेवाड़ी का मामला