अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं ब्रज जॉन के प्रभारी श्री
तौकीर आलम जी का एटा में भव्य स्वागत किया
कांग्रेस नये संगठन के नव निर्माण के लिए इच्छुक
कांग्रेस जनों से अलग_अलग चर्चा कर विचार जाने
एटा 5 जनवरी
एटा जनपद में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस संगठन निर्माण के लिए इच्छुक कांग्रेस जनों को जोड़ने के लिए आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव ब्रज जॉन के प्रभारी माननीय श्री तौकीर आलम साहब एटा पधारे!!
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री तौकीर आलम जी फिरोजाबाद से एटा बॉर्डर पर जैसे पहुंचे उनका एटा जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष ठाकुर अनिल सोलंकी जी ने एवं आदर्श कुमार मिश्रा ने एटा बॉर्डर पर उनका भव्य स्वागत किया उसके उपरांत जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर पहुंचे जहाँ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अलीगढ़ जनपद के प्रभारी विनीत पाराशर वाल्मीकि ने स्वागत किया!!
इस अबसर पर प्रदेश के बहुत कर्मठ निष्ठावान संघर्ष शील प्रदेश महासचिव कुमुद गंगवार जिला प्रभारी धर्मेंद्र लोधी माला पहनकर कार्यवाहक जिला अध्यक्ष श्री ठाकुर अनिल सोलंकीऔर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अलीगढ़ जनपद के प्रभारी विनीत पाराशर वाल्मीकि ने स्वागत किया!!
राष्ट्रीय सचिव कांग्रेस पार्टी श्री तौकीर आलम साहब ने कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कहा है, कि हमारा उद्देश्य है, उत्तर प्रदेश, जिला, शहर कांग्रेस कमेटी का नव निर्माण कर मजबूत कर संगठन को सशक्त बनाने का और नए कांग्रेस के समर्पित कार्य कर्ता एवं वरिष्ठ नेताओं को सम्मान देकर पदाधिकारी बना कर संगठन का नव निर्माण करने का!!
श्री तोकिर आलम जी ने बताया कि जो भी साथी संगठन में काम करने के इच्छुक हों सबसे में अलग-अलग वार्ता करूंगा और सब कांग्रेस जनों को विचारों को जानूंगा नये जिला अध्यक्ष एवं शहर के अध्यक्ष के लिए भी राय लूँगा!!
अंत में सभी से अलग मुलाकात चर्चा की!!
बैठक में जिला अध्यक्ष कांग्रेस , अनिल सोलंकी, शहर अध्यक्ष विनीत पाराशर, आईसीसी तारा राजपूत, पीसीसी नैना शर्मा एडवोकेट, गुंजन मिश्रा पीसीसी, अरविंद सोनी पीसीसी, विमल यादव पीसीसी, आसिफ हुसैन भोले पीसीसी , अमित अग्रवाल पीसीसी, इंजीनियर सुरेंद्र कश्यप, अरुणेश गुप्ता, सुभाष सागर सागर(पूर्व सभासद), संजीव गुप्ता, ओमकार बीडीसी, फैजल सभासद जलेसर, कायम बरकती ब्लॉक अध्यक्ष, सुनील गौतम, सोहनलाल वर्मा, राजेश कुमारी महिला अध्यक्ष, गुंजन जैन सर अध्यक्ष, रीना यादव, सावित्री दिवाकर, निर्मला दिवाकर, रुखसाना बेगम, प्रियंका राठौर, ज्योति सोलंकी एडवोकेट, जितेंद्र राणा, ओमप्रकाश तोमर, पंकजगौतम, राम रतनवाल्मीकि, रिंकू पंडित अलीगंज, विक्रम कठेरिया अलीगंज, राजबहादुर शाक्य , आमिर लाला बाबू, मोहम्मद तस्ब्बर, समर कुरेशी उर्फ आशु भाई, रिंकू यादव, नौशाद अली, नारायण उपाध्याय, सत्यदेव शर्मा, दिलीप यादव, गुरमीत सिंह, रियाज अब्बास, अभिषेक मिश्रा, संतोष गौतम एडवोकेट, बेबी गिरी पति, प्रियांशु राजपूत, पुष्पेंद्र वर्मा लोधी वर्मा पुष्पेंद्र लोधी, पप्पू राठौर, हांजी नसीर अहमद, दौलत सिंह यादव, शिवकुमार यादव, संजययादव, रामू यादव, आनंदपाल बघेल फौजी, ओमवीर कार्यालय प्रभारी संतोष गिरी,