तीन साल से थी पेट में पथरी, झोलाछाप डॉक्टर के पास जा पहुंचा शख्स, नाभि से यूं झरने लगे पत्थर! सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे कंटेंट शेयर किये जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद आपकी हंसी छूट जाएगी. सिर्फ वायरल होने के लिए लोग ऐसे कंटेंट बनाते हैं, जिनका असल जिंदगी से कोई लेना-देना नहीं है.लोग सिर्फ ज्यादा से ज्यादा लाइक्स के लिए उटपटांग वीडियो बनाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो शख्स ने शेयर किया. अपने वीडियो में शख्स ने दावा किया कि वो बिना ऑपरेशन के और किसी तरह की चीर-फाड़ किये नाभि के जरिये किडनी स्टोन्स निकाल देता है. किडनी स्टोन्स की वजह से लोगों को पेट में काफी दर्द रहता है. इस दर्द को सहना काफी मुश्किल होता है. कई बार स्टोन्स को दवाइयों के जरिये बाहर निकाल दिया जाता है. लेकिन कई बार इसका सॉल्यूशन सर्जरी होता है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक शख्स ने दावा किया कि वो बिना किसी दवाई और ऑपरेशन के ही नाभि के जरिये किडनी स्टोन्स निकाल देता है. जब लोगों ने इस वीडियो को देखा, तो युवक को भर-भरकर गालियां देना शुरू कर दिया.करता दिखा जबरदस्त एक्टिंग
वायरल होते वीडियो में शख्स के साथ एक मरीज भी बैठा था. मरीज ने बताया कि वो किडनी स्टोन्स की वजह से काफी दर्द सह रहा था. लेकिन झोलाझाप डॉक्टर ने उसे भरोसा दिलाया कि वो बिना ऑपरेशन के ही इन्हें बाहर निकाल देगा. इसका प्रोसीजर भी उसने वीडियो में दिखाया. उसने पेट के पास पहले हल्का दवाब बनाया. उसके बाद पत्थरों को नाभि के पास जमा किया. इसके बाद एक प्रेशर से सारे पत्थर नाभि से बाहर निकल गए. लेकिन लोगों की पारखी नजर ने असलियत भांप लिया.
मुट्ठी में भरे था पत्थर
वीडियो में लोगों को उल्लू बनाने के लिए दोनों ही जबरदस्त एक्टिंग करते रहे. लेकिन जब शख्स ने स्टोन्स को नाभि तक लाने की एक्टिंग की, उस समय लोगों को उसके हाथ में पत्थर दिख गए. उसने मौका मिलते ही अपने हाथ से पत्थर थाली में फेंक दिया और कहने लगा कि ये शख्स के नाभि से निकला है. लोगों ने वीडियो देखने के बाद शख्स को जमकर कोसा. एक यूजर ने लिखा कि ओवरएक्टिंग के लिए इसके पचास रुपए काटे जाए. वहीं एक ने लिखा कि अगर इसके पास मोतियाबिंद के मरीज जायेंगे तो ये आंख से मोती निकाल देगा.