निलंबित लेखपाल और उसके गैंग ने कब्जा करोड़ों का प्लाट , एसपी सिटी ने किया पर्दाफाश

बरेली ,:: जिले भर में भू माफिया गैंग बनाकर करोड़ों की प्रापर्टी को कब्जा करने वाले निलंबित चकबंदी लेखपाल के गैंग का एसपी सिटी ने पर्दाफाश कर दिया है। लेखपाल ने एक नकली महिला को खड़ा कर पीलीभीत बाईपास पर करोड़ों की कीमत की जमीन के पांच बैनामे करवाये। इसके बाद बारादरी पुलिस से साठगांठ कर कारोबारी को थाने में बिठवा दिया। इसके बाद प्लाट पर कब्जा कर लिया। एसपी सिटी मानुष पारीक के आदेश पर थाना बारादरी में निलंबित लेखपाल समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिले भर में कब्जा की गई करोड़ों की प्रापर्टी की डिटेल खंगाली जा रही है।
लेखपाल के भू माफिया गैंग ने पूरे सिस्टम को अपनी जेब में रख लिया। हालात ये हैं कि आकाशपुरम निवासी मो इलयास पुत्र महबूब हुसैन ने बताया कि नवादा शेखान में उनकी पत्नी के नाम से एक प्लाट है। उस पर वह 20 साल से नर्सरी और बेंत-फर्नीचर का कारोबार कर रहे हैं। प्लाट बीडीए से स्वीकृत है। निलंबित चकबंदी लेखपाल सावन कुमार जायसवाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस प्लाट पर कब्जा कर लिया। उन्हें बारादरी थाने बिठवाकर शांतिभंग में चालान करवा दिया। लेखपाल और उसके गुर्गे कई बार धमकी दे चुके हैं। लेखपाल के भू माफिया गैंग मे एक अधिवक्ता, तीन से चार प्रापर्टी का काम करने वाले लोग हैं। इसके अलावा कब्जा करने के लिये अनुसूचित जाति की कुछ महिलाएं भी उनके साथ हैं। जिस प्लाट पर कब्जा करना होता है, वहां वह महिलाएं लेकर जाते हैं। पुलिस से साठगांठ रहती है।

मामले की जांच जब एसपी सिटी मानुष पारीक ने की, तब इसकी परतें उधड़नी शुरू हुईं। उन्होंने मौके पर जाकर भी प्लाट का जायजा लिया, दस्तावेजों की जांच पड़ताल की। पांच बैनामा कराने वाली महिला रेनू को तलाशा गया, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। इसके बाद मो. इलयास की तहरीर पर बारादरी पुलिस ने आरोपी निलंबित चकबंदी लेखपाल सावन कुमार जायसवाल, मुरादाबाद के कांठ निवासी अमित कुमार पुत्र तेज बहादुर, पीलीभीत के मोहल्ला नई बस्ती निवासी चंदन खां पुत्र इसरार खां, मुरादाबाद के मोहल्ला कटघर निवासी अंकित त्रिपाठी पुत्र सुनील कुमार, नबावगंज के मोहल्ला वसीनगर मिंया मस्जिद निवासी रेनू पत्नी स्व महेंद्र नाथ के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने, अवैध कब्जा करने, धमकी देने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
आरटीओ आफिस के पास करोड़ों की जमीन पर लेखपाल सावन कुमार जायसवाल गैंग कब्जा कर चुका है। इसमें पहले उन्होंने 2200 गज के प्लाट पर कब्जा किया। इसके बाद उसकी बाउंड्री तोड़कर एक 1100 गज के प्लाट पर भी कब्जा किया। इसमें कैंट पुलिस ने कब्जा कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नकटिया के रहने वाले जाकिर को फर्जी मामला बनाकर जेल भेजा गया। इसके बाद लेखपाल गैंग ने करोड़ों की इस प्रापर्टी पर बाउंड्री बनाकर कब्जा कर लिया। इस माफिया गैंग ने इसके अलावा भी शहर में कई प्रापर्टियों पर कब्जा किया है। अब सभी की कुंडली खंगाली जा रही है।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks