यूपी पुलिस भर्ती पर बड़ा अपडेट, बदल गई फिजिकल टेस्ट की तारीखें, देखें नया शेड्यूल उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा (UP Police Recruitment) को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने यूपी के एक जिले में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 (UP Police Constable Bharti) के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) की तारीखों में बदलाव किया गया है.अब यह परीक्षाएं पूर्व निर्धारित तारीख को न होकर दूसरी तारीखों पर होंगी. यह बदलाव यूपी के प्रयागराज जिले के लिए किया गया है. पहले प्रयागराज पुलिस लाइन में फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 28, 29 और 30 जनवरी 2025 को होना था, लेकिन अब इसकी तारीखें बदल दी गई हैं.
UP Police Physical Date 2024: अब कब होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने प्रयागराज रिजर्व पुलिस लाइन में होने वाले डॉक्यूमेंटस वेरिफिकेशन (DV) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST)के लिए नई तारीखें घोषित की है, जिसके मुताबिक यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए डीवी और पीएसटी अब 5, 6 और 7 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी. इसलिए प्रयागराज में जिन उम्मीदवारों को बुलाया गया हो, वह अब पुरानी तारीख की बजाय नई तारीखों पर टेस्ट देने पहुंचे. पहले यह परीक्षा 28, 29 और 30 जनवरी 2025 को होनी थी.
UPPRPB Latest News: 26 दिसंबर से शुरू है डीवी और पीएसटी
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से यूपी पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंटस वेरिफकेशन और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया गया है. यह प्रक्रिया प्रदेश के सभी 75 जिलों में 26 दिसंबर 2024 से शुरू किया गया है. इसके लिए 1,74,316 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जो कुल पदों की तुलना में 2.5 गुना अधिक है.