एटा ! सीएमओ डा. उमेश त्रिपाठी के निर्देशन में आज शुक्रवार को कस्बा रिजोर मे पिछले लगभग एक वर्ष से संचालित वैध ओमकार सिहं का औषधालय स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सील कर नोटिस निर्गत किया गया है ! स्वास्थ्य विभाग में सिघंम के नाम से विख्यात डिप्टी सीएमओ डा. सर्वेश कुमार एवं डीएमओ लोकमन सिहं के मुताबिक वैध ओमकार सिहं के पास न तो आयुर्वेद में कोई डिग्री डिप्लोमा है और न ही एलौपेथी में कोई डिग्री है, इसके बाबजूद भी वह पिछले एक वर्ष से रिजोर क्षेत्र के मरीजों को मुगालते में रखकर एलौपेथी पद्धति से उपचार ही नहीं करता था बल्कि ऐसी भोली भाली महिलाऐं जो निसंतान हुआ करती थी, उनको संतान उतपन्न करने का शर्तिया इलाज कर रूपऐ ऐठनें का भी अवैध कार्य कर रहा था ! मुख्यमंत्री पोर्टल पर एक शिकायत कर्ता द्वारा इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी थी जिसमें शासन स्तर से कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे ! स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही में क्षेत्रिय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी सहित पुलिस विभाग के लोग रहे !