
#Badaun…
रात में प्रेमिका के घर पहुंचकर प्रेमी ने खुद को गोली से उड़ाया
साथ चलने से इंकार पर दिया वारदात को अंजाम
परिजनों ने लगाया प्रेमिका के परिजनों पर हत्या का आरोप
घटना थाना सिविल लाइंस इलाके के कठौली गांव की है। यहां के छत्रपाल सिंह का 19 वर्षीय बेटा अरुण सिंह का गांव के ही दूसरे पक्ष की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस के मुताबिक युवती के परिवार वाले शनिवार को रिश्तेदारी में वजीरगंज गए हुए थे। ऐसे में रात में युवती ने अरुण को अपने घर में बुला लिया। आधी रात को अरुण की गोली लगने से मौत हो गई। मामले की जानकारी पर पुलिस समेत परिजन वहां पहुंच गए। पुलिस ने शव के पास से ही तमंचा बरामद किया। वहीं प्रेमिका समेत उसकी बहन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। परिजनों का आरोप है कि प्रेमिका के परिवार वालों ने ही अरुण की हत्या की है।