एटा
जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए मंगलवार को रात्रि शहर में भ्रमण कर जायजा लिया
डीएम ने इस दौरान रोडबेज बस स्टैण्ड पर नगर पालिका द्वारा बनाए गए रैन बसेरा का चैक किया तथा मौजूद अधिकारियों, कर्मचारी को निर्देश दिए कि रैन बसेरा में ठण्ड से बचाव हेतु बेहतर इंतजाम सुनिश्चित कराए जाएं
डीएम ने इस दौरान बस स्टैण्ड पर ठण्ड से बचाव हेतु गरीब, निराश्रित लोगों को कम्बल वितरित किए
पालिका क्षेत्र में रैन बसेरा के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार किया जायें जिससे जरूरतमंद लोग द्वारा जागरूक होकर रैन बसेरा में रात्रि में रूका जा सके
जलेसर एवं अलीगंज क्षेत्र में शीतलहर को दृष्टिगत बेहतर इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, एसडीएम सदर विमल कुमार, तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय, नायब तहसीलदार आदि मौजूद रहे।