2 करोड़ स्मैक व हेरोइन सहित 4 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

एटा अपडेट

एक सफारी गाड़ी,एक बाइक बिना नंबर की,7 मोबाईल,820रूपये, भारी मात्रा में क्रैडिट कार्ड बरामद

एटा 31दिसंबर एसएसपी श्याम नारायण सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिहं के कुशल नेतृत्व में मादक पदार्थों की तस्करी एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी जलेसर नितीश गर्ग के निकट पर्यवेक्षण में एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट आगरा जोन आगरा टीम तथा। थाना जलेसर पुलिस के संयुक्त प्रयास से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के सात सक्रिय तस्करों को जलेसर क्षेत्रांतर्गत आगरा चौराहा से दिनांक 30/31 दिसंबर 2024 की रात्रि में समय करीब 1:45 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 475 ग्राम अवैध कोकीन तथा 667 ग्राम अवैध हेरोइन जिसकी (अंर्तराष्ट्रीय कीमत लगभग 2 करोड रूपये) व एक सफारी गाड़ी न.-यूपी 82 डबल्यू 7895 व एक मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट, 820 रुपये नगद, 7 मोबाइल फोन तथा भारी मात्रा में क्रेडिट कार्ड आदि अन्य कागजात बरामद किए गए हैं। प्रकरण में थाना जलेसर पर मुअसं- 586/24 धारा 8/22/29/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर थानास्तर से अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
पूछताछ करने पर अभियुक्त शैलेश द्वारा बताया गया कि वह सभी लोग सिंडिकेट के रूप में काम करते हैं।
शैलेश के रिश्तेदार पिंकू निवासी नारई थाना सिकंदराराऊ जनपद हाथरस ने उसे कोकीन तथा हेरोइन बेचने के लिए कहा था। करीब 1वर्ष पहले शैलेश एंबुलेंस चलाता था तभी उसकी मुलाकात रामबाग चौराहे पर सुधीर से हुई जिसने उसे गुरुदयाल से मिलवाया था जिसने उसे कई बार स्मैक, कोकीन आदि की सप्लाई की थी। गुरुदयाल ने शैलेश से फोन करके कहा था कि नव वर्ष के मौके पर सप्लाई के लिए माल चाहिए तो शैलेश ने पिंकू से बात करके कोकीन तथा हेरोइन की डील की पिंकू असम से माल लाता था और अपने सहयोगियों को बेचने के लिए दे देता था। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह लोग बरामद कोकीन तथा हीरोइन को नववर्ष के मौके पर सप्लाई करने के उद्देश्य से एटा आए थे। गिरफ्तार अभियुक्त गुरुदयाल निषाद पुत्र सुरश चंद्र निवासी नगला तल्पी धंधूपुरा थाना ताजगंज आगरा। शैलेश पुत्र रामनिवास निवासी करीमपुर भुरका थाना सिकंदराराऊ हाथरस। सीटू पुत्र जयपाल निवासी ग्राम विश्नीपुर थाना जलेसर एटा। आशीष पुत्र बच्चू सिंह निवासी गोलनगर कस्बा व थाना जलेसर एटा। महेश पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी अगरपुर चिरगांव थाना जलेसर एटा। संजीव पुत्र चोखेलाल निवासी ग्राम नगला विजन थाना सिकंदराराऊ हाथरस। मुकेश पुत्र टीकाराम सिंह निवासी किशनपुर थाना विजयगढ़ अलीगढ़।
बरामदगी-475 ग्राम कोकीन तथा 667 ग्राम हेरोइन (कीमत करीब 2 करोड रुपए)। 1 मोटर साइकिल (बिना नंबर प्लेट)। 1 सफारी गाडी। 820 रुपये नगद। 7 मोबाइल फोन। भारी मात्रा में क्रेडिट कार्ड आदि अन्य कागजात।
प्रकाश में आए अभियुक्त पिंकू पुत्र नामालूम निवासी नारई थाना सिकंदराराऊ जनपद हाथरस। सुधीर पुत्र नामालूम।

पुलिस टीम थाना जलेसर एटा-
क्षेत्राधिकारी जलेसर नितीश गर्ग।
प्रनि सुधीर कुमार सिंह। वउनि जयवीर सिंह। उनि राजेश शर्मा। कां राकेश कुमार। कां शेरपाल। कां पुष्पेन्द्र।
पुलिस टीम एएनटीएफ यूनिट आगरा-उनि गौरव शर्मा। हैकां सुधीर कुमार। हैकां आशीष शुक्ला। कां वसीम अकरम। कां प्रेमनारायण. कां मुकेश कुमार पुलिस उप- महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़, प्रभाकर चौधरी द्वारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु 50,000 रुपए के पुरस्कार देने की घोषणा की गई हैं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks