नववर्ष के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा, दिये गये सख्त निर्देश ।
नववर्ष की पूर्व संध्या पर जनपदीय पुलिस रहेगी मुस्तैद, जश्न के दौरान कानून-व्यवस्था पर रहेगी पुलिस की विशेष नजर । पुलिस अधीक्षक महोबा, श्री पलाश बंसल द्वारा समस्त जनपदवासियों को नववर्ष 2025 की अग्रिम बधाई दी गयी है तथा समस्त जनपदवासियों से आने वाले नववर्ष को सौहार्द पूर्वक/सुरक्षित ढंग से मनाए जाने की अपील की गयी है । आज दिनांक 31.12.2024 को पुलिस अधीक्षक महोबा श्री पलाश बंसल द्वारा जनपदीय पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण क्रमशः अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वन्दना सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर श्री दीपक दुबे व भारी पुलिस बल के साथ नववर्ष 2025 की पूर्व संध्या के अवसर पर आयोजित होने वाले वाले विभिन्न कार्यक्रमों को सुगमता/शालीनता से मनाये जाने हेतु भीड़-भाड़ वाली जगहों में पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा निर्देशित किया गया कि नववर्ष के उल्लास में कहीं भी हुडदंग न होने पाये विशेषकर ऐसी जगह जहां भीड रहती हो जैसे- बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहों, पिकनिक स्पॉट इत्यादि स्थानों पर जनपदीय पुलिस बल के जवानों को सादे वस्त्रों व वर्दी में तैनात किया जाये, साथ ही महिलाओं एवं बच्चियों के साथ कोई दुर्व्यहार न हो इसके लिये यह सुनिश्चित किया जाये कि जनपदीय एण्टीरोमियो टीमें व यूपी-112 की गाडियां लगातार भ्रमणशील रहे, यातायात पुलिस सहित जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया है कि महत्वपूर्ण स्थानों पर ब्रेथ एनालाइजर लगाकर Drink & Drive की चेकिंग करायी जाये ।