शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की पहल रंग लाई, महाकुंभ में देशभर के मेडिकल संस्थानों का संगम, मेडिकल संस्थान महाकुंभ में श्रद्धालुओं की कर रहे सेवा, एक दिन में 848 मरीज अस्पताल की OPD में देखे गए, इन अस्पतालों में OPD से लेकर भर्ती तक की सुविधाएं, महाकुंभ के अस्पतालों में मरीजों को मिल रही सुविधाएं, संक्रामक बीमारियों के लिए अलग अस्पताल- पाठक

➡लखनऊ-आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन की सूची जारी , 1992 बैच के IPS दीपेश जुनेजा डीजी पद पर प्रमोट, नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह भी ADG बनीं, नीलाब्जा चौधरी,प्रशांत कुमार भी एडीजी पद पर प्रमोट, IPS प्रशांत कुमार लखनऊ रेंज के आईजी हैं, 1 जनवरी को नए पद पर ज्वॉइन करेंगे सभी अधिकारी

➡लखनऊ-नववर्ष की पूर्व संध्या पर DGP प्रशांत कुमार की अपील, सभी को बधाई देते हुए युवाओं से विशेष अपील की, नए वर्ष का जश्न खुशी और जिम्मेदारी से मनाए-DGP, शराब पीकर गाड़ी न चलाए,हेलमेट का इस्तेमाल करें-DGP, असामाजिक गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई होगी-DGP, यूपी पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर है- डीजीपी, सभी को सुरक्षित नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं-DGP

➡प्रयागराज-सीएम योगी ने महाकुंभ के कार्यों की समीक्षा की, स्वच्छ-सुव्यवस्थित महाकुम्भ की परिकल्पना-CM, महाकुंभ में सुरक्षित होगा संगम स्नान- सीएम, संगम जाने का सबसे सहज मार्ग होगा स्टील ब्रिज-CM, MSW आधारित बायो CNG प्लांट का निरीक्षण किया, नगरीय वेस्ट के निस्तारण का मॉडल है यह प्लांट, वीआईपी घाट का भी सीएम ने किया निरीक्षण

➡लखनऊ-कोहरे-शीतलहर को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी, प्रदेश में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है-मौसम विभाग, पूरा प्रदेश में शीतलहर,कोहरे की चपेट में-मौसम विभाग , अगले 2 से 3 दिन में तापमान में 4-5 डिग्री की गिरावट, कई जिलों में कोल्ड डे जैसी गलन,ठिठुरन की स्थिति, कुशीनगर,अलीगढ़ और मुरादाबाद में दृश्यता 100 मीटर

➡लखनऊ-पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर चेकिंग अभियान जारी, हजरतगंज में सार्वजानिक जगहों पर चेकिंग अभियान, नए साल के जश्न को देखते हुए चलाया गया अभियान, होटल, शॉपिंग, मॉल में चलाया गया चेकिंग अभियान, नए साल का जश्न शांति पूर्ण मनाने की अपील की, ACP हजरतगंज ने पुलिस बल के साथ चलाया अभियान, बम स्क्वायड डॉग स्क्वाड की टीम अभियान में शामिल

➡लखनऊ -4 शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सआदतगंज पुलिस ने गिरोह को किया गिरफ्तार, 4 आरोपी मो.सुफियान,राजू,वसीम,आदिल अरेस्ट, मास्टरमाइंड सुफियान पर दर्ज है 17 मुकदमे, 10 चोरी के ई रिक्शा,कटे हुए पार्ट्स भी बरामद

➡लखनऊ-2 शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने किया अरेस्ट, मोहनलालगंज पुलिस ने अभियुक्तों को अरेस्ट किया, हत्या का प्रयास करने की घटना का हुआ खुलासा, घटना में प्रयुक्त चाकू,पीड़ित का मोबाइल बरामद

➡ललितपुर-एक साथ 7 बच्चे गायब होने का मामला, पुलिस ने रेलवे स्टेशन से 7 बच्चों को किया बरामद, सभी बच्चे घूमने जा रहे थे उज्जैन, झांसी, ललितपुर स्टेशन पर किया था चेकिंग अभियान, गांव में क्रिकेट खेलते समय घूमने को निकले थे, मुस्कान अभियान के तहत अभी तक 402 बच्चे बरामद

➡नोएडा -नए साल के जश्न को लेकर पुलिस ने भी कसी कमर , आयोजन स्थलों पर तैनात करी गई पुलिस, PAC,तीन हज़ार पुलिस जवानों को किया गया तैनात , सेक्टर 18 समेत कई इलाकों में रूट डायवर्ट किया , ड्रिक एंड ड्राइव करने वालो पर होगी सख्ती

➡फ़िरोज़ाबाद -बीजेपी मण्डल अध्यक्ष चुनाव में गड़बड़ी का आरोप, बीजेपी कार्यकर्त्तांओं ने ज़िला अध्यक्ष पर लगाया आरोप, ज़िला अध्यक्ष के खिलाफ की नारेबाजी, इस्तीफे की मांग, पुराने कार्यकर्त्ताओं की अनदेखी का लगाया आरोप

➡बरेली-नए साल पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद , शाम 6 बजे से जनपद में चलेगा चेकिंग अभियान, शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर एक्शन होगा, बरेली में पुलिस की 60 QRT टीमें तैनात की गईं, जनपद के 72 बैरियर लगाकर चलेगा चेकिंग अभियन
शाम 6 बजे से सुबह 4 बजे तक सड़कों पर रहेगी पुलिस, हुड़दंग करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई- एसएसपी

➡ऑकलैंड -ऑकलैंड में सबसे पहले नए साल का जश्न, नए साल के स्वागत में भव्य आतिशबाजी, स्काई टावर से शानदार आतिशबाजी , न्यूजीलैंड में सबसे पहले नए साल का आगाज

➡श्रावस्ती -रिटायर्ड हुए 4 उप निरीक्षकों को दी गई विदाई , एसपी घनश्याम चौरसिया ने प्रदान किया स्मृति चिन्ह , सेवानिवृत हुए उप निरीक्षक धर्मनाथ प्रसाद, , सेवानिवृत हुए रामकृपाल, विनोद शुक्ला देवेंद्र नाथ चौबे, उप निरीक्षकों की कार्यशैली की SP ने की प्रशंसा

➡महराजगंज-बुल्डोजर एक्शन में 26 नामजद लोगों पर मुकदमा, तत्कालीन DM अमरनाथ उपाध्याय पर दर्ज हुआ केस, तत्कालीन ADM कुंज विहारी अग्रवाल पर भी मुकदमा, पत्रकार मनोज टिबड़ेवाल के मकान पर चला था बुल्डोजर, सड़क चौड़ीकरण के नाम पर गिराया गया था मकान, सदर कोतवाली में 26 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट ने 25 लाख मुआवजा देने का दिए थे आदेश

➡कानपुर -नगर निगम 2024-25 के कामकाजों को लेकर मेयर ने की प्रेसवार्ता , वर्ष 2025 में शहर को नम्बर वन बनाना होगा प्राथमिकता-महापौर, नववर्ष से महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम का होगा आयोजन, प्रतिदिन महापौर जनता के बीच देंगी डेढ़ घण्टा, अधूरे रह गए कार्यो को पूरा कराना होगी प्राथमिकता-महापौर, गरीब जनता के लिए बरातशाला का होगा शिलान्यास-महापौर, नगर निगम की महिला मार्केट का भी नववर्ष में होगा शुभारंभ, शहर को स्वच्छता में नम्बर 1 बनाने के लिए जनता से मांगा साथ

➡एटा-2 करोड़ की कोकीन और हेरोइन बरामद, 7 तस्कर अरेस्ट, मुखबिर की सूचना पर एटा पुलिस, ANTF आगरा यूनिट को सफलता , न्यू ईयर पर मादक पदार्थ की होनी थी सप्लाई , सिंकदराराऊ के नारई निवासी मुख्य आरोपी पिंकू यादव फरार, मुख्य आरोपी की आगरा के गुरदयाल से मादक पदार्थ की हुई थी डील, 667 ग्राम हेरोइन, 475 ग्राम कोकीन, कार, बाइक को बरामद, पुलिस ने तस्करों को अरेस्ट कर भेजा जेल, एटा – जलेसर कोतवाली क्षेत्र के आगरा चौराहे से गिरफ्तारी

➡सोनभद्र-चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, घटना के वक्त घर में मौजूद नहीं थे कारोबारी, बीती रात 1 बजे की बताई जा रही है घटना, चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी, ओबरा के अग्रवाल नगर में चोरी की वारदात

➡बलिया -स्वर्ण व्यवसायी की लूट का पुलिस ने किया खुलासा, स्वर्ण व्यवसायी से लूट की घटना निकली फर्जी-SP, व्यवसायी, आरोपियों के बीच चाबी निकालने को लेकर झड़प-SP, दिवाली के समय मिठाई, गिफ्ट न देने से आरोपी थे नाराज-SP, नरही पुलिस, SOG और सर्विलांस टीम ने किया खुलासा

➡मैनपुरी -रसोई मित्र चला रहा है सरकारी विद्यालय , सरकारी स्कूलों में नहीं जाते सरकारी अध्यापक , प्राइमरी स्कूलों में महीनों से नहीं आ रहे अध्यापक , बेसिक शिक्षा विभाग की मिलीभगत से चल रहा खेल , सरकारी स्कूलों के शिक्षक निजी स्कूल चलाने में लगे , किशनी में परिषदीय विद्यालयों का हाल बेहाल , सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की लगती है फर्जी हाजिरी , मृतक आश्रित की नियुक्ति में 2 सगे भाई कर रहे नौकरी , अध्यापक शिवराम, जयवीर, मुकेश दूसरे से करवाते हैं नौकरी , शिक्षक युगल किशोर, विनय यादव प्राइवेट शिक्षक से करवाते पढ़ाई , दबंग शिक्षकों पर बीएसए विभाग नहीं कर रहा कार्रवाई , BSA दीपिका गुप्ता कुछ भी बोलने से बचती नज़र आई

➡दिल्ली-सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बयान , दिल्ली,बिहार चुनाव की तैयारी में चल रही है-राजभर, गठबंधन में सीटें मिलेगी तो चुनाव लड़ेंगे- राजभर, नहीं मिलेंगी तो अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगे-राजभर, विपक्ष के लोग पाकिस्तान का पानी पी लिए हैं-राजभर

➡लखनऊ -रहीम नगर चौराहे पर गद्दे के शोरूम में लगी आग , शॉर्ट सर्किट से गद्दे के शोरूम में लगी आग , स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी सूचना , महानगर थाना क्षेत्र के रहीमनगर चौराहे का मामला

➡कानपुर-स्वामी दरबार हरिशंकर ज्वेलरी शॉप में चोरी, चोर नगदी समेत, सवा करोड़ की ज्वैलरी लेकर फरार, डीसीपी, पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी, ज्वेलरी शॉप के मालिक दुकान बंद करके घर चले गए थे, लोगों ने दुकान का ताला टूटा देख दुकानदार को दी सूचना , जल्द चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा- डीसीपी सेंट्रल, नवाबगंज बाजार स्थित हरिशंकर ज्वेलरी शॉप का मामला

➡गाजियाबाद -नए साल को लेकर पुलिस अलर्ट, शाम 4 से रात 2 बजे तक पुलिस सड़कों पर रहेगी, सड़कों पर हुड़दंग करने वालों पर होगी सख्ती, शराब पीकर वाहन चलाने वाले पर सख्ती बरती जाएगी, रात साढ़े 12 बजे के बाद डीजे पर रोक लगेगी, सड़कों पे स्टंट करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी

➡अयोध्या-मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला पहुंचे अयोध्या, राम लला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे हैं राजेंद्र शुक्ला, मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला का बयान, ‘भगवान राम के मंदिर का निर्माण 2024 की सबसे बड़ी उपलब्धि’, देश के लोगों की आस्था का हुआ सम्मान- राजेंद्र शुक्ला

➡गाजियाबाद-विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने महिला नेता के साथ पहुंचे कलेक्ट्रेट, दूसरे समुदाय के युवक पर है छेड़खानी का आरोप, पुलिस ने छेड़खानी की घटना से इनकार किया, नहीं दर्ज की FIR, महिला नेता के साथ छेड़खानी के विरोध में दिया ज्ञापन, पुलिस के अधिकारियों पर मनमानी का लगाया आरोप, लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में हुई थी घटना

➡संभल – 2 किलोमीटर तक गाड़ी से बाइक सवार को घसीटने का मामला, पुलिस ने चालक पवन कुमार को किया अरेस्ट, गाड़ी ली कब्जे में, आरोपी की गाड़ी किसी ग्राम प्रधान की बताई जा रही, बाइक घसीटते गाड़ी का वीडियो हुआ था वायरल, बाइक सवार की इलाज के दौरान हो गई थी मौत, संभल कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡दिल्ली-पुजारियों के बाद ग्रंथियों की रजिस्ट्रेशन की शुरुआत , सीएम आतिशी ने ग्रंथियों का किया रजिस्ट्रेशन, करोल बाग गुरुद्वारे के ग्रंथियों का किया रजिस्ट्रेशन

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks