शाहजहांपुर। जनपद में महानगर अध्यक्ष अरविंद कुमार कनौजिया ने महानगर पदाधिकारी व सदस्यों के बीच रौसर कोठी में एक बैठक की जिसमें स्वदेश राठौर (अमर उजाला) को महानगर महामंत्री व भविन कुमार को संयुक्त सचिव व दोनों लोगों को फूल माला पहनाकर सम्मानित कर मनोनित किया। इस बैठक में महानगर महासचिव अनुज राठौर, महानगर महासचिव फूल सिंह, महानगर सचिव अवनीश कुमार कनौजिया, मीडिया प्रभारी शोभित राठौर, व सदस्य शिवसरन वर्मा, फूलचंद वर्मा, सत्य प्रकाश वर्मा, प्रमोद कुमार, अजहरुद्दीन, सतेन्द्र कुमार, आदि लोग मौजूद रहे। सभी महानगर पदाधिकारी व सदस्यों ने स्वदेश राठौर व भविन कुमार को बधाई दी।