वाराणसी में ऑटो रिक्शा चालक यूनियन के नेताओं ने आर पार की लड़ाई लड़ने का किया आर-पार का ऐलान।
वाराणसी।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन परिवहन फोरम उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एवं वाराणसी ऑटो रिक्शा चालक यूनियन के अध्यक्ष भगवान सिंह जी ने प्रीपेड स्टैंड के संबंध में चार सूत्री मांगों को लेकर एक पत्र रेल मंत्री जी के नाम संबोधित किया। यह पत्र एडीआरएम कैंट वाराणसी, श्री लाल जी चौधरी को दिया गया। इस पत्र में यूनियन द्वारा उठाई गई चार प्रमुख मांगों को प्रमुखता से उल्लेखित किया गया।
उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन द्वारा ऑटो चालकों से 3000 की प्रीपेड राशि जमा कराने का दावा किया गया है, जबकि साल भर में ₹6000 देना पड़ रहा है।
तुमने कहा कि घर रेलवे विभाग टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ की तो दलाली एवं अवैध वसूली का केंद्र बन जाएगा और अधिक गाड़ियों का दबाव बढ़ेगा।
एडीआरएम श्री लाल जी चौधरी ने इस पत्र को स्वीकार किया और कहा कि वह इसे रेल मंत्री जी के पास भेज देंगे, ताकि उक्त समस्याओं का समाधान हो सके।
यूनियन की ओर से महामंत्री देवनंदन सिंह, संजय राय, कैलाश गुप्ता ,सुभाष सिंह, अखिलेश यादव, विनोद सोनकर एवं विनोद श्रीवास्तव आदि सैकड़ो की तादात में चालक एवं यूनियन के नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया एवं वक्ताओं ने कहा की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 6 जनवरी को विशाल हड़ताल करने का भी ऐलान किया।
एडीआरएम जी ने इस पत्र को गंभीरता से लिया और आश्वासन दिया कि यह पत्र रेल मंत्री जी तक पहुंचाया जाएगा, जिससे इस विषय पर आगे की कार्रवाई की जा सके।