
एटा – थाना मारहरा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोर अवैध असलहा कारतूस तथा चोरी की मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में चोरों/लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मारहरा पुलिस द्वारा दो शातिर चोरों को अवैध असलहा कारतूस तथा चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। घटनाक्रमानुसार दिनांक 29.08.2020 को थाना मारहरा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना मारहरा एटा पर पंजीकृत मुअसं- 176/20 धारा 379, 411 भादवि में मोटरसाइकिल चोरी से संबंधित दो अभियुक्तों को मिरहची रोड़ अम्बेडकर पार्क के पास से समय करीब 16:20 बजे चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया की ये मोटरसाइकिल उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मारहरा के पास से चोरी की थी साथ ही करीब दो माह पूर्व भी बड़ी दरगाह में ताला काटकर चोरी करने का प्रयास किया था। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मारहरा पर आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता-
1- कमल बाबू पुत्र चरण सिंह निवासी रसूलपुर मिरहची एटा।
2- सौरभ कुमार पुत्र सत्यपाल निवासी लोधामई मिरहची एटा।
बरामदगीः-
1- एक मोटर साइकिल चोरी की हुई
2- एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस 315 बोर।
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल
1- उप निरीक्षक अनिरुद्ध सिंह
2- आरक्षी अंकित कुमार
3- मनोज कुमार