
एटा।आज दिनांक 30.08.2020 को प्रात: करीब 7.00 बजे थाना बागवाला क्षेत्र के ग्राम भटमई में दो लोधी राजपूत परिवारों में जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े तथा फायरिंग की घटना में एक महिला सावित्री देवी हाथ में गोली लगने से घायल हो गई, साथ ही दो अन्य व्यक्ति भी लाठी डंडों की चोट से घायल हो गए, सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच घायलों को उपचार हेतु चिकित्सालय भिजवाया गया है, जहां सभी की स्थिति सामान्य है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा भी घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। सम्पूर्ण प्रकरण के संबंध में थाना बागवाला पर अभियोग पंजीकृत कर घटना में संलिप्त सात आरोपियों को घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। मारपीट की इस घटना के दौरान एक 33 वर्षीय कथित व्यक्ति की मृत्यु हो जाने की बात प्रथम दृष्टया किसी पूर्व बीमारी के चलते होना प्रतीत होता है, शव पर किसी भी प्रकार के जाहिरा चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है, पीएम रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में अग्रेतर कार्यवाही की जायेगी।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –
1- रामपाल पुत्र श्री राम निवासी नगला दयाराम थाना मलावन एटा
2- रामू पुत्र रोहनलाल निवासी ग्राम भटमई थाना बागवाला एटा
3- जयप्रकाश पुत्र रोहनलाल निवासी ग्राम भटमई थाना बागवाला एटा
4- भूपेंद्र पुत्र डोरीलाल निवासी ग्राम भटमई थाना बागवाला एटा
5- कल्याण सिंह पुत्र अनार सिंह निवासी ग्राम भटमई थाना बागवाला एटा
6- श्रीमती अनीता पत्नी रामू निवासी ग्राम भटमई थाना बागवाला एटा
7- श्रीमती लीलावती पत्नी रोहनलाल निवासी ग्राम भटमई थाना बागवाला एटा