महाकुम्भ के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक खीरी ने किया भारत-नेपाल सीमा का निरीक्षण

आगामी प्रयागराज महाकुम्भ के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक खीरी ने किया भारत-नेपाल सीमा का निरीक्षण, एसएसबी, वन विभाग,कस्टम, इमीग्रेशन, अन्य एजेंसियों व नेपाल राष्ट्र के अधिकारियों के साथ सुरक्षा के मद्देनजर बैठक का किया गया आयोजन

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के द्वारा आगामी प्रयागराज महा कुम्भ के दृष्टिगत गौरीफन्टा चेक पोस्ट पर कवच आउट पोस्ट गौरीफन्टा परिसर में नेपाल राष्ट्र के अधिकारियों व एसएसबी, कस्टम, वन विभाग, इमीग्रेशन व अन्य एजेंसियों के अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गयी। बैठक में प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला 2025 के अवसर पर मित्र देश नेपाल राष्ट्र से आने वाले नागरिकों की सुरक्षा/सहायता हेतु बार्डर पर कवच आउट पोस्ट में हेल्प डेस्क के संचालन के साथ-साथ, भारत-नेपाल बॉर्डर पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोकने, खुली सीमा पर जंगल रास्ते/नदी/पगडंडी मार्गों पर जगह-जगह चेकिंग व फ्रिसकिंग करने के सम्बन्ध में विचार विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में सुरेश शर्मा कमांडेंट एससबी 39 वीं बटालियन, दलबहादुर पांडेय कमांडेंट 34 वीं बटालियन एपीएफ नेपाल राष्ट्र, रत्नाकर मिश्रा उपजिलाधिकारी पलिया, यादवेन्द्र यादव क्षेत्राधिकारी पलिया, एसके तिवारी अधीक्षक कस्टम गौरीफन्टा, विकाश वर्मा वन क्षेत्राधिकारी गौरीफन्टा रेन्ज, समीर सेन असिस्टेन्ट कमांडेंट एसएसबी सूडा, सतीश कुमार असिस्टेन्ट कमान्डेन्ट एसएसबी गौरीफन्टा, अवधेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक गौरीफन्टा व इमीग्रेशन चेकपोस्ट सहित बार्डर पर कार्यरत अन्य सभी एजेन्सियों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks