भारतीय आई टी आई पर निशुल्क टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

एटा,उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत आज एटा शहर के किदवई नगर स्थित भारतीय आई टी आई पर निशुल्क टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आई टी आई में अध्यनरत छात्रों को निशुल्क टैबलेट वितरित किए गए, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधान परिषद उत्तर प्रदेश के सदस्य आशीष यादव उर्फ आशु तथा विशेष अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद एटा की अध्यक्ष श्रीमती सुधा गुप्ता ने टैबलेट वितरित किए, इस अवसर पर एम एल सी आशीष यादव ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दौर तकनीकी शिक्षा का दौर है, जिसके लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है, जिसका मकसद युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाकर उनका भविष्य उज्ज्वल बनाना है, युवा वर्ग इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपने कैरियर को सही दिशा में ले जाएं ताकि उनका एवं उनके परिवार का भविष्य खुशहाल बन सके, इन अवसर कर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुधा गुप्ता ने कहा कि युवा वर्ग अगर अपनी शक्ति व्यर्थ के कामों से हटाकर शिक्षा के क्षेत्र में लगाएगा तभी वो आने वाले समय में अपना भविष्य शानदार बना सकता है, इसके लिए सरकार पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है, इस अवसर पर भारतीय आई टी आई के प्रधानाचार्य असलम खान ने संस्थान की ओर से समस्त टैबलेट पाने वाले छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी, इस अवसर पर औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के अध्यक्ष अकरम खान ने संस्थान द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए युवा वर्ग से इसका लाभ उठाने की अपील की , कार्यक्रम की संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सभासद के प्रतिनिधि मोहम्मद वारिस ने संस्थान द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की सराहना की ,इस अवसर पर संस्थान के संरक्षक रसूल अहमद खान एटा आई टी आई के राशिद खान, सभासद प्रतिनिधि मोहम्मद वारिस , हितेंद्र यादव, आकिब अली, जोया हसन, कुमारी शीतल, सहित संस्थान के स्टाफ के अलावा तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks