बरेली :: रविवार को जी. एस.एम.इंटर कॉलेज दामोदर पुरम सुभाषनगर बरेली इकाई की बैठक हुई।जिसमें बैठक की अध्यक्षता जे.सी.काला द्वारा की गई तथा सभा का संचालन क्षेत्रीय सचिव गौरव मिश्रा द्वारा किया गया मीडिया प्रभारी सुभाष नगर देवेन्द्र रावत द्वारा बताया गया कि इस बार मेले 09,10,11 जनवरी 2025 को होगा।इस बार का 29 वां उत्तरायणी मेला बहुत भव्य और दिव्य होगा।जिसमें उत्तराखंड के प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।मेले में उत्तराखंड के प्रसिद्ध खाने के स्टाल रहेंगे।प्रवेश निशुल्क रहेगा।बैठक में समिति के संगठन सचिव सी बी तिवारी, तारा दत्त जोशी,भुवन पांडे,महेश पांडे,मनोज पंत,नीतू मिश्रा,वंदना पंत,गिरीश जोशी,पूरन जोशी आदि सदस्यों ने अपने समिति के प्रति सुझाव दिए।