सीएम योगी ने वाराणसी दौरे पर की कानून व्यवस्था की समीक्षा कहा-पुलिस को चुनौती बर्दाश्त नहीं
यूपी/ वाराणसी

वाराणसी के सर्किट हाउस सभागार में शनिवार की रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान एक दिन पहले चौकाघाट के डबल मर्डर पर नाराजगी जताई। उन्होंने दो टूक कहा कि पुलिस के इकबाल को चुनौती देने वाले किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। वारदात का जल्द और सही तरीके से खुलासा कर बदमाशों को कड़ी सजा दिलाई जाए।
मुख्यमंंत्री जी ने कहा कि अक्षम साबित हो रहे थानेदारों को हटाने में देरी न करें। बीट आरक्षी सही तरीके से अपनी भूमिका का निर्वहन करें और फुट पेट्रोलिंग पर गंभीरता से ध्यान दिया जाए। चौकी इंचार्ज, थानेदार और सीओ ही नहीं, बल्कि एडिशनल एसपी, एसएसपी, आईजी और एडीजी भी फुट पेट्रोलिंग करें।
मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में पुलिस के कार्यों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि इस दौर में हमें स्वयं भी बचना है और दूसरे को भी बचाना है। पुलिस अब कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दे। जनता और जनप्रतिनिधि से अच्छा बर्ताव करें। किसी को अनावश्यक परेशान न किया जाए
किसी के साथ दुर्व्यवहार स्वीकार नहीं होगा। टॉप टेन अपराधियों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। सभी अपराधी जेल में नजर आएं। अपराधियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर उन्हें जब्त कराएं और अवैध निर्माण ध्वस्त किए जाएं।