एटा,नेहरू युवा केंद्र एटा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में नेहरू युवा मंडल गदुआ विकासखंड निधौली कलां द्वारा आयोजित विकासखंड निधौली कलां की दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज दिनांक 29.12.2024 को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर समापन किया गया । समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री जोगेंद्र उपाध्याय उप निरीक्षक थाना पिलुआ”ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल खेल की भावनाओं से खेलना चाहिए, खेल से मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहते हैं। प्रतियोगिता कार्यक्रम का परिणाम निम्न प्रकार है_कबड्डी बालिका वर्ग में गदुआ टीम विजेता इटारी टीम ने उपविजेता का खिताब हासिल किया। सिलो साइकिल दौड़ बालिका वर्ग में कु० सरिता प्रथम कु० पूनम द्वितीय कु० शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, बैडमिंटन बालिका वर्ग में कु० प्रभा प्रथम,कु० आरती द्वितीय स्थान पर रहीं। 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग अंशुल कुमार प्रथम, आदित्य कुमार द्वितीय एवं लोकेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुश्ती 45 -55 kg में अंकेश कुमार ने अर्चित कुमार को गिराकर विजेता खिताब हासिल किया। वॉलीबॉल बालक वर्ग में गदुआ एवं बादामपुर के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिला अंत में 13-15 के अंतराल से बदमपुर विजेता गदुआ ने उपविजेता का खिताब हासिल किया।कार्यक्रम में निर्णयक की भूमिका राहुल कुमार यादव पी.टी.आई.एंव रिंकू सिंह पी.टी.आई. द्वारा निभाई गई । इस अवसर पर सर्वश्री राजबहादुर सिंह, सत्यवान सिंह, रामकुमार, पवन कुमार, देवेंद्र कुमार, गिरीश कुमार प्रधान, रबी यादव अध्यक्ष ब्लॉक समिति निधौली कला प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।