मुकेश कुमार बने पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के आजीवन ट्रस्टी मेंबर (वंशानुगत) और उत्तराखंड प्रभारी
परमशक्ति धाम, अयोध्या विकास क्षेत्र, विक्रमजोत। उत्तराखंड के हरिद्वार निवासी पूर्व फौजी मुकेश कुमार को पीडब्ल्यूएस शिक्षालय का आजीवन ट्रस्टी मेंबर (वंशानुगत) तथा उत्तराखंड का प्रभारी बनाया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि पूर्व फौजी मुकेश कुमार जी ने अपने घनिष्ठ साथियों गोविंद मिश्र व पीयूष वर्षण के साथ मिलकर उत्तराखंड टीम मे 389 साथियों को जोड़ते हुए पीडब्ल्यूएस शिक्षालय में उत्तराखंड के स्पेशल 2 कक्षों का निर्माण कराकर उसे पीडब्ल्यूएस शिक्षालय को समर्पित किया है।