
एटा पुलिस को मिली सफलता ~ थाना अलीगंज पुलिस द्वारा ग्राम साड़रपुर में दो पक्षों में हुए झगड़े तथा फायरिंग की घटना में वांछित चल रहे दो आरोपी अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना अलीगंज पुलिस द्वारा गांव साड़रपुर में दो पक्षों में हुई फायरिंग तथा मारपीट की घटना में वांछित चल रहे दो आरोपियों को घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। घटनाक्रमानुसार दिनांक 29.08.2020 को थाना अलीगंज पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम साड़रपुर में दो पक्षों में हुए झगड़े तथा फायरिंग की घटना में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को ग्राम साड़रपुर के पास से समय करीब 20.10 बजे घटना में प्रयुक्त दो अवैध तमंचा, तीन जिंदा व दो खोखा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना अलीगंज पर मुअसं- 297/2020 धारा 307 भादवि, मुअसं- 298/20 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट व मुअसं- 299/20 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता-
1- अखलेश पुत्र तेजराम निवासी ग्राम साड़रपुर थाना अलीगंज जिला एटा ।
2- विपिन उर्फ बबलू पुत्र तेजराम निवासी ग्राम साड़रपुर थाना अलीगंज जिला एटा ।
बरामदगी
1- 02 अवैध तमंचा 315 बोर, 03 अदद जिंदा कारतूस, 02 खोखा कारतूस 315 बोर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
- उ0नि0 रामचंद्र सिंह
- का0 1216 आशु राजपूत
- का0 1204 मोहित कुमार
- चालक का0 643 सतीशचंद्र