कॉलर बोला- रुपए नहीं दिए तो व्यापार नहीं कर पाओगे~~
कानपुर के चर्चित उद्योगपति शुद्ध प्लस के मालिक दीपक खेमका को धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने उनसे कहा कि अगर व्यापार करना चाहते हो तो रुपए दो। उद्योगपति ने विरोध किया तो फोन करने वाले ने जान से मारने की धमकी दे दी। इस पर दीपक खेमका ने कोहना थाना में तहरीर देकर FIR दर्ज करा दी है।
डीसीपी सेन्ट्रल दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि अब तक की जांच में यह जानकारी मिल रही है कि उद्योगपति को फोन करने वाला उन्हीं का कोई कर्मचारी है। जिसे उन्होंने कुछ समय पहले निकाल दिया था। हालांकि कुछ और तथ्य भी सामने आए हैं। इन सभी का सत्यापन कराया जा रहा है। जिन फोन नम्बरों से धमकी मिली थी वो स्विच ऑफ जा रहे हैं।