एटा जनपद में पुलिस की छवि पर फिर एक बार सवाल उठ गए हैं। जलेसर थाना क्षेत्र के सिलामई गांव निवासी दिव्यांग सोरन सिंह ने चौकी शाहनगर टिमरुआ के प्रभारी और पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि चौकी इंचार्ज विपिन भाटी और आरक्षी मुकेश नशे की हालत में थे और शिकायत दर्ज कराने पहुंचे दिव्यांग के साथ अभद्रता और मारपीट की गई।
जानकारी के मुताबिक सोरन सिंह, जो सरकारी देसी शराब के ठेके पर कैंटीन चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं, ने बताया कि कुछ अज्ञात लोग उनकी कैंटीन पर पहुंचे और उनके साथ बदसलूकी की। घटना की शिकायत लेकर जब वह शाहनगर टिमरुआ चौकी पहुंचे तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी उनकी बात सुनने के बजाय उनसे पैसों की मांग करने लगे। जब उन्होंने पैसे देने से मना किया तो उनके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की गई।
घटना के संबंध में एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें कथित तौर पर चौकी इंचार्ज की आवाज गालियां देते हुए सुनाई दे रही है। हालांकि, अग्रभारत न्यूज वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।
पीड़ित का कहना है कि न्याय पाने के लिए उन्हें अधिकारियों और मीडिया का सहारा लेना पड़ रहा है।
पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से इस मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस प्रशासन की ओर से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।