बरेली :: आज थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस की टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर दो अभियुक्तगण सारूक पुत्र फखरूद्दीन निवासी ग्राम भिन्डोलिया थाना बिथरी चैनपुर
व
अनिल पुत्र ग्रन्द निवासी ट्रांसपोर्ट नगर भिन्डोलिया थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली को नवदिया रोड से गिरफ्तार किया , अभियुक्त सारूक के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस ब दूसरे अभियुक्त अनिल के कब्जे से भी एक तमंचा 12 बोर मय एक जिन्दा कारतूस सहित बरामद किया बरामदगी के आधार पर अभियुक्त सारूक के विरूद्ध मु0अ0सं0 429/24 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 व अभियुक्त अनिल के विरूद्ध मु0अ0सं0 430/24 धारा 9/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर दोनों अभियुक्तगण को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
दोनों गिरफ्तार अभियुक्तगण थाना B 3 थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-
1.उ0नि0 श्री रोहित सिहं थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली।
2.उ0नि0 श्री शिवम कुमार थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली।
3.हे0का0 387 मो0 इजहार खान थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली।
4.का0 203 दीपक कुमार थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली।