मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत मण्डलीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

प्रयागराज। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत शनिवार को कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, प्रयागराज में मण्डलीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का शुभारम्भ करते हुए संयुक्त आयुक्त उद्योग, प्रयागराज मण्डल शरद टण्डन ने आगन्तुकों का स्वागत करते हुए योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत प्रशिक्षित उद्यमियों को प्रथम चरण में रू0 5.00 लाख तक के ब्याजमुक्त तथा गारण्टीमुक्त ऋण की व्यवस्था है। परियोजना की धनराशि पर 10 प्रतिशत अनुदान तथा 4 वर्षों तक सी0जी0टी0एम0एस0ई0 पर व्यय भी सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। द्वितीय चरण में रू0 10.00 लाख तक के ऋण की व्यवस्था है। योजनान्तर्गत उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में ऋण दिये जाने का प्राविधान है।
योजना के विषय विशेषज्ञ डा0 संतोष उपाध्याय द्वारा उपस्थित प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत ूूूण्कपनचउेउमण्नचकेबण्हवअण्पद पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जाता है, जो कि आधार बेस्ड है। उपाध्याय द्वारा आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को बहुत ही सरल तरीके से समझाया गया।
जिला अग्रणी प्रबन्धक मणि प्रकाश मिश्रा एवं सहायक जिला अग्रणी प्रबन्धक गौरव त्रिपाठी द्वारा उपस्थित अभ्यर्थियों को विश्वास दिलाया गया कि अभ्यर्थियों द्वारा भरे गये आवेदन पत्रों पर बैंकों द्वारा शीध्र विचार कर ऋण हेतु कार्यवाही की जायेगी। उनके माध्यम से सभी बैंकों को निर्देश दिये जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से आनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की जाये।
प्रश्नोत्तर सत्र में भावी उद्यमियों द्वारा किये गये प्रश्नों का विषय विशेषज्ञ निखिल अग्रवाल द्वारा उत्तर दिया गया। उनके द्वारा उपस्थित अभ्यर्थियों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उनकी समस्याओं/शंकाओं का समाधान किया गया।
कार्यशाला में मण्डल के लगभग 700 अभ्यर्थी उपस्थित रहे साथ ही उपायुक्त उद्योग प्रतापगढ, फतेहपुर तथा कौशाम्बी, प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 के प्रतिनिधि प्रभाकर पाण्डेय भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आयोजन में जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, प्रयागराज के मोहम्मद जावेद, पटल सहायक मंजुल द्विवेदी द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks