सी0एस0कॉलेज में हुए टेबलेट वितरण
एटा,
उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना डिजीटल इण्डिया की ओर एक कदम आगे छात्रों के लिए अति महत्वपूर्ण योगदान है। यह शब्द मारहरा विधायक प्रतिनिधि/शीतलपुर ब्लाक प्रमुख पुष्पेंद्र सिंह लोधी ने टेबलेट वितरण के दौरान कहे। इस अवसर पर भाजपा श्रमिक प्रकोष्ठ के जिला संगठन मंत्री देवेन्द्र कुमार लोधी भी कार्यक्रम में शामिल रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता सी0एस0कॉलेज के चेयरमैन चरन सिंह यादव ने की। और संचालन डॉ0अनूप चतुर्वेदी ने किया।
कार्यक्रम संयोजक टीम में मैनेजिग डायरेक्टर मोहित यादव, केशव राजपूत, जीरेंद्र सिसोदिया, उमेश चन्द्र, डॉ0राजू वर्मा आदि रहे।
टेबलेट वितरण समारोह में शामिल छात्रों में लवली राजपूत, सरिता कुमारी, रास देवी, ईशा, राखी मिश्रा, प्रवोध कुमार, सूरज कुशवाह, सुषमा कुमारी, अरुण कुमार, दिलीप, लक्ष्मी सोलंकी, सूरज, मोहित, अरुण शर्मा, सत्यवीर, विनोद यादव, आदि फर्मेशी छात्रों को टेबलेट वितरण किए गए।