
#Agra….
सीसीटीवी कैमरे से पड़ोसी महिला की निजता भंग
आगरा में इस तरह का पहला मुकदमा दर्ज
◾लोहामंडी क्षेत्र का मामला
◾पुलिस ने कैमरा और डीवीआर की जब्त
◾व्यापारी की मकान की छत पर लगा हुआ था सीसीटीवी कैमरा
◾कैमरे में छत और आंगन नजर आ रहे
◾विरोध करने पर भी कैमरा नहीं हटाया
◾इस पर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की
◾पुलिस की जांच में मामला सही निकला
थाना लोहामंडी क्षेत्र की महिला ने घर के सामने रहने वाले लोहे की चादर के व्यापारी पंकज गर्ग को नामजद किया है। महिला का कहना है कि पड़ोसी का तीन मंजिला घर है। आखिरी मंजिल पर बाहर की तरफ पंकज ने सीसीटीवी कैमरा लगा रखा है।
कैमरे की जद में महिला के घर की छत और आंगन आते हैं। महिला ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। उन्होंने मुकदमे में लिखा है कि कैमरे से उनके घर की निजता भंग हो रही है। घर में बहू और पोती भी रहती हैं। उनके साथ अनहोनी की आशंका है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।