एटा –थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता, जलेसर पुलिस द्वारा एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल सवार तीन अभियुक्तों द्वारा मोबाइल छीनने की घटना में वाछिंत चल रहे तीन अभियुक्तों को छीने गये मोबाइल व एक अवैध तमंचा व कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल सवार तीन अभियुक्तों द्वारा मोबाइल छीनने के मामलें में थाना जलेसर पर पंजीकृत *मुअस– 378/2024 धारा 134 बीएनएस* में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को छीने गये मोबाइल व एक अवैध तमंचा व कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार। गिरफ़्तार अभियुक्तो के विरुद्ध थाना स्तर से विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
- सोनू उर्फ नेना पुत्र उदल सिंह
- गगन पुत्र नाहर सिंह
- अंकुश पुत्र कालीचरन निवासीगण ग्राम भुर्का थाना सकरौली जनपद एटा
बरामदगी-
- एक मोबाइल ( छीना हुआ )
- एक तमंचा 315 बोर व 02 कारतूस 315 बोर गिरफ्तार करने वाली टीम
- प्र0नि0 सुधीर कुमार सिंह
- व0उ0नि0 श्री जयवीर सिंह
- है0का0 योगेन्द्र सिंह
- कां0 शीशपाल सिंह
- कां0 मनीष कुमार
- का0 आदर्श