जबलपुर समाचार।
मध्य प्रदेश के जबलपुर में विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकाली जा रही शौर्य यात्रा में खासा बवाल खड़ा हो गया। अयोध्या में विवादित ढांचे को गिराए जाने की बरसी के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा हर साल शौर्य यात्रा निकाली जाती है। इस वर्ष शौर्य यात्रा के पहले दमोह नाका इलाके के गोविंदगंज हितकारिणी स्कूल परिसर में पूजन के बाद यात्रा निकाले जाने की तैयारी शुरू की गई। यात्रा जैसे ही शुरू हुई तभी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेता मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र “मंडी मदार टेकरी” से यात्रा निकालने की जिद पर अड़े रहे। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेताओं की मांग को प्रशासन ने यह कहकर खारिज कर दिया की मंडी मदार टेकरी इलाके से शौर्य यात्रा निकाली गई तो हालात तनावपूर्ण हो सकते हैं।