बाबा फतेह सिंह शाहिद एवं बाबा जोरावर सिंह शहीद स्मृति में अंडर-19 अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता
लखनऊ और झांसी स्पोर्ट्स हास्टल फाइनल में
आगरा। स्पोर्ट्स हास्टल लखनऊ और झांसी की टीमें बाबा फतेह सिंह शाहिद एवं बाबा जोरावर सिंह शहीद स्मृति में अंडर-19 अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में पँहुन्च गई। आ, भा होकी प्रतियोगिताका आयोजन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा के मैदान पर 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक किया जा रहा है प्रतियोगिता में केवल 12 टीमों को बुलाया गया है आज 24-12-2024 को प्रतियोगिता के मुख्य अतिथी गजेंद्र सिंह, अनिल कुमार विशिष्ट अतिथि शरद चंद्र शर्मा,मलकित सिंह, विवेक उपाध्याय,डॉ राजीव फिप्स, पराग गौतम, शैलेश सिंह,राजीव सोई अध्यक्ष, अमिताभ गौतम आयोजन सचिव,केपी सिंह यादव, धर्मेंद्र बघेल,शाहिद अंसारी, अजय कुमार सिंह,संजय गौतम, प्रोफेसर नरेंद्र यादव,गोपाल भगत, शैलेश सिंह, संजय नेहरू, आमीन उल्ला, गौरव रोहतेला,फिरोज खान, फारुक शेख,गर्जन सिंह,कुलदीप, बंटी यादव, कृष्ण मुरारी, कमल सिंह चाहर, संन्नी उपाध्याय, अर्चित मिश्रा,अमर जीत सिंह परमजीत पम्मी,गौरव शर्मा, प्रशांत शुक्ला,संचालन के पी सिंह यादव ने किया सभी धन्यवाद ज्ञापन राजीव सोई अध्यक्ष ने किया निर्णायक जावेद, सुनील कुमार, धर्मेश राजपूत, शकील खान, बृजेश कुशवाह, सिद्धार्थ, अश्वनी सिंह, सुनील गुप्ता, सुनील चौधरी लखनऊ स्पोर्ट्स हॉस्टल ने सरस्वती हॉकी जगाधरी हरियाणा को 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश कियादूसरा सेमीफाइनल मैच आगरा सुख जीवन तथा झांसी हॉस्टल के मध्य खेला गया इस मैच में एक-एक दोनों टीम में निर्धारित समय में कर पाई इसके बाद पेनल्टी शूटआउट द्वारा मैच का निर्णय किया गया जिसमें झांसी ने 2-1 से जीत कर फाइनल में जगह बनाई।