बरेली – आज दिनांक 24-12-24 को विश्व हिन्दू महासंघ बरेली जिलाध्यक्ष अशोक अग्रवाल जी ने थाना किला क्षेत्र के कटघर मोहल्ले में स्थित श्री गंगा महारानी मंदिर पर मुस्लिम समुदाय के कुछ असामाजिक तथ्यों ने कब्जा कर लिया था जिसके कारण बीते 4 दशकों से इस मंदिर में पूजा अर्चना आदि नहीं हो पा रही थी यह मंदिर विधर्मी समाज के लोगों के अवैध कब्जे से मुक्त हो चुका है सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार प्रत्येक मंदिर में देव जागरण संध्या तथा शयन आरती के नियमित समय पर देवी देवताओं को भोग लगाया जाना अनिवार्य होता है कि श्री गंगा महारानी मंदिर में नियमित जागरण संध्या और साइन आरती तथा देवताओं के भोग आदि की व्यवस्था करवाने का कष्ट करें इस कार्य हेतु हिंदू समाज प्रशासन का सहयोग करने के लिए तैयार है जिसमें रविंद्र शर्मा, रामावतार पाठक,पंकज अग्रवाल,पाठक, रविंद्र शर्मा, संजय गुप्ता,पुनीत शर्मा ,केशव सिंह, रचित कुर्मी प्रदीप शंखधर, किशन, निरंजन शर्मा,वीरेंद्र शर्मा, सोनू शर्मा,अरुण सिंह, रामसेवक, वीरेश सिंह समस्त पदाधिकारीगढ़ उपस्थित रहे।