
एटा 22दिसम्बर।विश्व हिन्दू परिषद गौ रक्षा विभाग के तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन कैम्प कार्यालय शान्ति नगर एटा पर किया गया बैठक की अध्यक्षता प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने की।बैठक में निराश्रित गोवंशो की हो रही दुर्दशा तथा गोकशी पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री चौहान ने कहाँ कि पूरे ब्रज प्रान्त में निराश्रित गोवंशो की दुर्दशा हो रही है कुछ तो सडकों पर घूम रहे हैं जिसके कारण जनहानि तथा पशुहानि हो रही है तथा गोशालाओ में भी गोवंशो की दुर्दशा हो रही है जिम्मेदार लोग जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है जव कि माननीय मुख्यमंत्री जी गोवंशो के लिए भरपूर पैसा गौशालाओं के लिए देते है फिर भी गोवंशो की दुर्दशा हो रही है।पशुधन व दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा की खेत सड़क किनारे और हाईवे पर निराश्रित गौवंश सडकों पर घूमते ना मिले इसके लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के साथ-साथ गोसंरक्षण कार्यो से संबंधित अन्य विभागों के अधिकारियों की भी जवाबदेही तय की जाएगी 7 से 14 दिसंबर तक अभियान चलाकर निराश्रित गोवंशो के संरक्षण करने के निर्देश दिए थे लेकिन यह आदेश मात्र कागजों में ही सिमट कर रह गया।जव कि निराश्रित गोवंश आज भी सडकों पर घूम रहेै है।
श्री चौहान ने कहाँ कि ब्रज प्रान्त में कुछ जिलाधिकारी महोदय ऐसे भी हैं जिनको गोवंशो की समस्या को बताया जाता है तो वह बताने बाले को हडकाने लगते है ताकि कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट जाये और वह अपने घर पर बैठ जाये तथा वह शासन को अपनी मन मुताबिक सूचना भेज सके तथा शासन को सव अच्छा अच्छा बताकर वाह वाही लूट सके ऐसे अधिकारी संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का मनोबल तोडने में लगे हुए हैं लेकिन विश्व हिन्दू परिषद गौ रक्षा विभाग के पदाधिकारी व कार्यकर्ता इतनी आसानी से टूटने वाले नहीं उनकी आवाज़ को डरा धमकाकर दवाया नहीं जा सकता बल्कि ऐसे अधिकारियों को सूचीबद्ध करके माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया जाएगा। जिन जनपदों में गोकशी की घटना हो रही हैं वहां पर जिम्मेदार अधिकारीयो पर कार्यवाही की जाये तभी गोकशी की घटना पर रोक लग सकती कयोंकि कुछ जनपदों में अधिकारी सरकार की छवि खराब करने में जुटे हुए।
बैठक में,आशीष कुमार, हिमांशु वर्मा, अबनेंद्र कुमार, अतुल कुमार,जितेंद्र कुमार, आशीष कुमार,संजय सिंह,प्रवेश कुमार आदि सैकडों कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।