एटा ! आज रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह द्वारा जिले में चिन्हित विभिन्न स्थानों पर चल रही सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा 2024 में परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए ड्यूटियों को चेक किया तथा स्कूलों में लगे सीसीटीवी कैमरों, जैमरों आदि का निरीक्षण कर ड्यूटी पर कार्यरत समस्त कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा यातायात की सुगम व्यवस्था को भी देखा गया।ञातव्य हो कि आज पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर दो पालियों में होने जा रही है, जिसमें लगभग 6,048 परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा दी जा रही है ! आज प्रात: की भोर से ही जहां विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित एटा पुलिस एसएसपी श्याम नरायण सिह के निर्देशन में एक्टिव मोड पर एलर्ट है तो वहीं प्रशासनिक अमला एवं यातायात पुलिसकर्मी भी चिन्हित चौराहों पर अपनी अपनी ड्युटी पर मुस्तैद है !